Gomtinagar Molestation Case: लखनऊ बैड टच मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कानपुर में मौसी के यहां छिपा था

लखनऊ पुलिस ने मरीन ड्राइव पुल के पास हुए हुड़दंग मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग आरोपी कानपुर के इंदिरा नगर का रहने वाला है. वह घटना वाले दिन के बाद से अपनी मौसी के घर छिपा हुआ था.

Photo- X

Gomtinagar Molestation Case: लखनऊ पुलिस ने मरीन ड्राइव पुल के पास हुए हुड़दंग मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग आरोपी कानपुर के इंदिरा नगर का रहने वाला है. वह घटना वाले दिन के बाद से अपनी मौसी के घर छिपा हुआ था. उसकी तलाश 5 IPS की टीम और लखनऊ के 52 थानों की पुलिस कर रही थी. अब तक इस मामले में कुल 26 गिरफ्तारियां हो चुकी है. गौरतलब है कि 31 जुलाई को गोमती नगर में जलभराव के दौरान ताज होटल के पास बने अंडरपास में कुछ लोगों द्वारा हुड़दंग मचाया गया था. इस दौरान मनचलों ने रास्ते से गुजर रहे एक बाइक सवार से बदतमीजी की, जिसके पीछे एक महिला भी बैठी हुई थी.

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग पुलिस से आरोपियों  के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे थे. इसके बाद सीएम योगी ने इस मामले का संज्ञान लिया और इस पर त्वरित कार्रवाई की गई.

ये भी पढें: Lucknow Viral Video: लखनऊ में हुड़दंग मामले में बड़ा एक्शन: चार आरोपी अरेस्ट, 8 पुलिस अफसरों का हुआ तबादला

शासन के सख्त होने पर पुलिस ने मरीन ड्राइव पुल के पास हुए हुड़दंग में उपद्रवियों को चिह्नित करने का काम शुरू किया. डीसीपी ने बताया कि पुलिस की कई टीमों ने 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. कई सोशल मीडिया अकाउंट देखे. इनकी मदद से हुड़दंग में शामिल आरोपियों की पहचान हुई. इस मामले में मुख्य आरोपी समेत अब तक कुल 26 युवक गिरफ्तार किए जा चुका हैं.

Share Now

\