महाराष्ट्र: बेमौसम बरसात से प्रभावित किसानों के लिए राहत की खबर, राज्य सरकार देगी 11 करोड़ रुपए
महाराष्ट्र सरकार ने इस साल गर्मी के दौरान बेमौसम बरसात के कारण फसलों का नुकसान झेलने वाले किसानों के बीच 11 करोड़ रूपये की राशि वितरित करने के लिए मंगलवार को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में हर साल कर्ज के बोझ तले दबे किसान (Farmers) आत्महत्या (Suicide) करने पर मजबूर हो जाते हैं. कभी अकाल तो कभी बेमौसम बरसात (Unseasonable Rain) के चलते किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचता है और वो कर्ज के बोझ तले इस कदर दब जाते हैं कि उनमें से कई मौत को गले लगा लेते हैं, लेकिन इस बार किसानों के लिए राहत की खबर है. जी हां, महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने इस साल गर्मी के दौरान बेमौसम बरसात के कारण फसलों का नुकसान झेलने वाले किसानों के नुकसान की भरपाई करने जा रही है.
खबरों के अनुसार, इस साल गर्मी के दौरान बेमौसम बारिश की वजह से जिन किसानों की फसल बर्बाद हो गई, उन पीड़ित किसानों के बीच 11 करोड़ रूपये की राशि वितरित करने के लिए मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार ने प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है.
अप्रैल-मई में बेमौसम बरसात के दौरान अपनी फसल का नुकसान झेलने वाले किसानों के लिए दो सरकारी प्रस्तावों (जीआर) के जरिये क्रमश: 8,14,98,540 और 2,93,00,655 रुपये की रकम मंजूर की गई. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: कर्ज के लिए भूख हड़ताल पर बैठे किसान की मौत
आदेश में बताया गया है कि अप्रैल में 12,726 किसानों की पहचान की गई है जिनकी 5,093.65 हेक्टेयर कृषि भूमि बेमौसम बरसात से प्रभावित हुई थी. मई के लिए सरकारी प्रस्ताव में कहा गया कि 4,409 किसानों की 1,740.74 हेक्टेयर भूमि पर फसल का नुकसान हुआ.