Maharashtra Shocker: पति बिना बताए ले आया पानी पुरी, गुस्से में पत्नी ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र में एक 23 वर्षीय महिला ने अपने पति के साथ लड़ाई के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. ख़बरों के अनुसार दोनों पति पत्नी के बिच लड़ाई हुई थी, क्योंकि पति उसे बिना बताए पानी पुरी (Pani Puri) ले आया था जबकि पत्नी ने खाना बना लिया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

पुणे, 1 सितंबर: महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक 23 वर्षीय महिला ने अपने पति के साथ लड़ाई के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. ख़बरों के अनुसार दोनों पति पत्नी के बिच लड़ाई हुई थी, क्योंकि पति उसे बिना बताए पानी पुरी (Pani Puri) ले आया था जबकि पत्नी ने खाना बना लिया था. पुलिस ने बताया कि,'प्रतीक्षा सरवड़े (Pratiksha Sarwade)  नाम की महिला की शादी अम्बेगांव (Ambegaon) क्षेत्र निवासी गहिनीनाथ सरवड़े (Gahininath Sarwade) (33) से 2019 में हुई थी और दंपति के बीच घरेलू मुद्दों को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था. यह भी पढ़ें: दिल्ली: पति ने स्मार्ट फोन खरीदने से किया इनकार तो पत्नी ने कर ली आत्महत्या

पिछले शुक्रवार को, वह व्यक्ति अपनी पत्नी को बताए बिना घर पर 'पानी पुरी' ले आया, जिसके बाद उनका झगड़ा हुआ क्योंकि उसने पहले ही खाना तैयार कर लिया था. अगले दिन, महिला ने कथित तौर पर एक जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रविवार को उसकी मौत हो गई, "भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा. पुलिस ने सोमवार को मृतक महिला के पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.

Share Now

\