Maharashtra: पुणे में 3 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, नगर निगम की तरफ से जारी हुआ आदेश

पुणे में 3 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, नगर निगम की तरफ से जारी हुआ आदेश

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पुणे नगर निगम (Pune Municipal Corporation) ने स्कूलों (Schools) को नहीं खोलने के बारे में फैसला लिया हैं, शनिवार को एक बैठक के दौरान यह फैसला लिया है. पुणे नगर निगम की तरफ से लिए गए फैसले के अनुसार नगर निगम के दायरे में आने वाले सभी स्कूल अब 3 जनवरी तक नहीं खुलेंगे. इसके पहले पुणे में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 13 दिसंबर तक स्कूल नहीं खोलने के बारे पाबंदी लगाईं गई थी.

वहीं खबर है कि महाराष्ट्र में 5वीं से लेकर 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को खोलने  को लेकर विचार किया जा रहा है. महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) के अनुसार राज्य शिक्षा विभाग, राज्य स्वास्थ्य विभाग की मंजूरी के बाद ही 5वीं से 8वीं कक्षाओं के लिए स्कूल पुन: खोलने की अनुमति दी जायेगी. यह भी पढ़े: कोविड-19 की वजह से स्कूलों को शुरू करना फिलहाल संभव नहीं, पुणे जिला परिषद के सीईओ ने कहा- ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करना बेहतर विकल्प

बता दें कि माहराष्ट्र के प्रमुख जिलों में मुंबई के बाद पुणे सबसे ज्यादा कोरोना महामारी को लेकर परेशान था. मुंबई के बाद सबसे ज्यादा पुणे में ही कोरोना के मामले पाए जाने के साथ ही लोगों की जाने गई थी. वहीं अभी भी पुणे में कोरोना के मामले पाए जा रहे हैं. लेकिन राहत की बात है कि पहले की अपेक्षा कोरोना के मामलों में काफी कमी आई हैं.

Share Now

\