Maharashtra: बीजेपी नेता आशीष शेलार से मुलाकात पर खुलकर बोले संजय राउत कहा- महाराष्ट्र की राजनीति इंडिया-पाकिस्तान जैसी नहीं

बता दें कि महाराष्ट्र में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से ही बीजेपी-शिवसेना के रिश्ते में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर दरार आ गई थी. खासतौर से मुकेश अंबानी के घर के निकट जिलेटिन रखी स्कार्पियो मिलने के बाद से तो बीजेपी को शिवसेना सरकार पर प्रहार का अच्छा मौका मिल गया है.

शिवसेना सांसद संजय राउत (Photo credit: Facebook)

मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) और बीजेपी नेता आशिष शेलार (Ashish Shelar) के बीच मुलाकात होने की खबर सामने आई है. दोनों की मुलाकात ने अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है.मुंबई (Mumbai) के नरीमन प्वाइंट (Nariman Point) में दोनों की मुलाकात हुई है. इन दोनों के बीच आधा घंटा चर्चा होने की खबर है. आशीष शेलार ने ऐसी किसी बैठक से इनकार किया है. लेकिन महाराष्ट्र बीजेपी के विधान परिषद में विरोधी नेता प्रवीण दरेकर (Praveen Darekar) ने इस मुलाकात को ‘सदभावना भेंट’ बताकर एक तरह से इसकी पुष्टि की है. Sanjay Raut on EC: संजय राउत का फिर बीजेपी पर हमला, कहा- निर्वाचन आयोग ने ममता को प्रचार से रोकने का निर्णय देश की सत्तारूढ़ पार्टी के कहने पर लिया

बता दें कि महाराष्ट्र में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से ही बीजेपी-शिवसेना के रिश्ते में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर दरार आ गई थी. खासतौर से मुकेश अंबानी के घर के निकट जिलेटिन रखी स्कार्पियो मिलने के बाद से तो बीजेपी को शिवसेना सरकार पर प्रहार का अच्छा मौका मिल गया है. एनआइए, सीबीआई व प्रवर्तन निदेशालय जैसी केंद्रीय एजेंसियों द्वारा महाराष्ट्र में चल रही विभिन्न जांचों ने शिवसेना नेताओं की नींद उड़ा रखी है.

अशीष शेलार के साथ मुलाकात पर संजय राउत ने कहा कि मेरी बीजेपी नेता आशीष शेलार से मुलाकात नहीं हुई है. हम बहुत पहले एक सामाजिक समारोह में मिले थे. कल यानी सोमवार से विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है. इसलिए उससे पहले ये अफवाह फैलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति भारत और पाकिस्तान जैसी नहीं है. राजनीतिक मतभेदों के बावजूद सौहार्दपूर्ण रिश्ते हैं.

पिछले कुछ दिनों से राज्य की राजनीति में गुप्त मीटिंग का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. कहा जा रहा है कि दिल्ली में देवेंद्र फडणवीस की अमित शाह से मुलाकात दो घंटों तक चली. इस बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फोन से जुड़े थे. फडणवीस, शाह और मोदी के बीच करीब बीस मिनट तक चर्चा होने की बात कही जा रही है.

अगले वर्ष फरवरी में फिर मुंबई मनपा के चुनाव होने हैं. इसी प्रकार सोमवार से शुरू हो रहे विधान मंडल के दो दिवसीय मानसून सत्र को लेकर भी बीजेपी सवाल खड़े कर चुकी है.

Share Now

\