मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले तीन दिन से कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी के साथ बढ़ोतरी हो रही हैं. राज्य में बढ़ने वाले कोरोना के मामलों को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को शाम सात बजे सोशल मीडिया के जरिये बात करते हुए कहा, कि राज्य में जिस तरह से कोरोना के नियमों को लेकर लापरवाही बरती जा रही है. इसी तरह से लापरवाही बरती गई तो राज्य में जल्द ही लॉकडाउन लगाने के बारे में विचार किया जाएगा. क्योंकि राज्य में लगातर कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. इस बीच महाराष्ट्र में दो दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बाद रविवार को भी बढ़ोतरी हुई हैं.
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग (Maharashtra Health Dept) की तरफ से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 6971 नए केस पाए गए. वहीं 35 मरीजों की मौत हुई हैं. जबकि 2,417 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 21,00,884 हो गई है. 19,94,947 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं. जबकि 51,788 लोगों की अब तक मौत हुई हैं. वहीं राज्य में 52,956 एक्टिव केस हैं. यह भी पढ़े: Maharashtra: कोरोना के बढ़ते कोरोना मामलों के बीच महाराष्ट्र में लगेगा लॉकडाउन? जानें क्या बोले CM उद्धव ठाकरे
Maharashtra reported 6,971 new COVID-19 cases, 2,417 recoveries, and 35 deaths in the last 24 hours, as per State Health Department
Total cases: 21,00,884
Total recoveries: 19,94,947
Death toll: 51,788
Active cases: 52,956 pic.twitter.com/ZLCfoLiWWP
— ANI (@ANI) February 21, 2021
एक दिन पहले शनिवार को राज्य में कोरोना के 6,281 मामले पाए गए थे. वहीं शुक्रवार को तीन महीने बाद पहली बार सबसे ज्यादा 6000 हजार मामले पाए गए थे. शुक्रवार को एक साथ राज्य में इतने बड़े पैमाने पर कोरोना के मामले पाए जाने के बाद राज्य सरकार हरकत में आते हुए कोरोना को लेकर प्रतिबंध बढ़ाना शुरू कर दिया. राज्य सरकार ने अब तक अमरावती, पुणे, में कोरोना वायरस के रोक-थाम के लिए प्रतिबंध बढ़ा दी है.