Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से अब तक 101 लोगों की मौत, 13 अभी भी लापता

महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से बीते दो महीने में मौतों 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार, 1 जून से बाढ़ और बारिश के कारण राज्य में अब तक 101 लोगों की जान जा चुकी है.

Maharashtra Rain | PTI

मुंबई: महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से बीते दो महीने में मौतों 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार, 1 जून से बाढ़ और बारिश के कारण राज्य में अब तक 101 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य में अलग-अलग बारिश और बाढ़ हादसों में जहां 123 लोग घायल हुए हैं, वहीं 13 लोगों के लापता होने की खबर है. इसके अलावा बारिश संबंधी घटनाओं में करीब 126 जानवरों की भी मौत हुई है. इस बीच मुंबई, ठाणे, पनवेल सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश जारी है. भारी बारिश के बाद मुंबई के कई इलाके जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. लगातार बारिश के बाद मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाली एक और झील हुई ओवरफ्लो (Watch Video)

मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश से हाल-बेहाल है, जगह-जगह जलजमाव की स्थिति है. गुरुवार से जारी भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. प्रशासन ने मुंबई के लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. बारिश के कारण तमाम जगहों पर लैंडस्‍लाइड, जलजमाव जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं.

भारी बारिश की वजह मुंबई को पानी की सप्लाई करने वाली सात में से चार झीलें ओवरफ्लो हो गई हैं. गुरुवार देर रात मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाली मोदक सागर झील में पानी ओवर फ्लो हो गया. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को देर रात करीब 10:52 मिनट पर मोदक सागर झील में पानी ओवरफ्लो होकर बाहर गिरने लगा. इससे पहले तुलसी, विहार और तानसा लेक भी ओवरफ्लो हो चुकी हैं.

उफनती नदी के बीच पेड़ पर अटके व्यक्ति को 12 घंटे बाद बचाया गया

पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर एवं सांगली जिले की सीमा पर उफनती वरना नदी के बीच स्थित एक पेड़ पर फंसे 50 वर्षीय व्यक्ति को करीब 12 घंटे से अधिक समय बाद शुक्रवार सुबह बचा लिया गया. कोल्हापुर जिले में पिछले कुछ दिन से भारी वर्षा हो रही है जिसके कारण पंचगंगा ओर वरना समेत कई नदियों में जलस्तर बढ़ गया है.

कोल्हापुर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी प्रसाद सांकपाल ने कहा, ‘‘व्यक्ति की पहचान सांगली के शिराला में लखेवाड़ी गांव के निवासी बजरंग खामकर के रूप में हुई है. खामकर गुरुवार रात करीब नौ बजे पुल से वरना नदी का जलस्तर देखने गया था.

Share Now

\