Maharashtra: नागपुर में 11 साल की मासूम के साथ कई दिनों तक होता रहा गैंगरेप, 9 आरोपी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला सामने आया है. यहां 11 साल की लड़की से एक महीने में कई बार सामूहिक बलात्कार किया गया और पुलिस ने इस सिलसिले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घटनाएं नागपुर शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर एक कस्बे में 19 जून से 15 जुलाई के बीच हुईं. महाराष्ट्र में महिला को गर्भपात के लिए मजबूर करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज.

नाबालिग पीड़िता को 19 जून से 15 जुलाई के बीच इन दरिंदों ने कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया. नागपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी दिए जाने के बाद आस-पास के इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है.

सामूहिक बलात्कार की घटनाओं को एक महीने में कई बार अंजाम दिया गया. दहशत में होने की वजह से शुरू में पीड़िता ने चुप्पी बनाए रखी. लेकिन जब दरिंदों ने अति कर दी तो पीड़िता ने अपने घरवालों को इस बारे में जानकारी दी. इसके बाद फौरन पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान रोशन करगांवकर (29) और उसके दोस्तों/परिचितों गजानन मुर्स्कर (40), प्रेमदास गठीबंधे (38), राकेश महाकालकर (24), गोविंदा नाटे (22), सौरभ उर्फ ​​करण रिठे (22), नितेश फुकत (30), प्रद्युम्न करुतकर (22) और निखिल उर्फ ​​पिंकू नरूले (24) के रूप में हुई है.

उन्होंने कहा कि पीड़िता के माता-पिता मजदूर हैं और करगांवकर नाबालिग लड़की के निकट रहता है. पुलिस प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच कर रही है. एसडीपीओ, नागपुर ग्रामीण पुलिस पूजा गायकवाड़ ने कहा, उमरेड कस्बे में 11 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.