महाराष्‍ट्र: विधानसभा नक्सलियों के निशाने पर, सीएम फडणवीस की सुरक्षा बढ़ाई गई
देवेंद्र फडणवीस (Photo Credits PTI)

मुंबई: महाराष्‍ट्र विधानसभा में नक्‍सली हमले का खतरा मंडरा रहा है. सूत्रों की माने तो इस बात की आशंका खुफिया विभाग ने जताई है. वहीं हमले की जानकारी सामने आने के बाद सूबे के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. बता दें कि सभी मंत्रियों और विधायकों को इस संबंध में विधानसभा स्‍पीकर ने पत्र लिखकर सूचना दी है. यदि कोई मंत्री या विधायक सीएम से मिलना चाहता है तो उन्हें उनके बंगले पर जाकर मिलना होगा.

बता दें कि नागपुर विधान भवन से नक्सलग्रस्त क्षेत्र काफी करीब है. वहीं इस जानकारी के बाद विधानसभा की सुरक्षा को और भी पुख्ता कर दिया गया है. पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा विधानसभा के भीतर लाए जाने वाले हर सामान की जांच की जा रही है. जिनमें   खाने की चीजें भी शामिल हैं.

गौरतलब हो कि इससे पहले भी माओवादी संगठनों ने  पत्र लिखकर  हमला करने की धमकी दी थी. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों ने 37 नक्सलियों को मार गिराया था. फिलहाल इस मामले की पुलिस जांच हो रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान नंदू के रूप में हुई थी, जो कि दमन का कमांडर बताया जा रहा था. वहीं कुछ दिनों पहले यह भी जानकारी सामने आई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने की माओवादियों द्वारा साजिश रची जा रही है.