Maharashtra Rains: भारी बारिश से मुंबई का बुरा हाल, कोल्हापुर और सतारा सहित इन इलाकों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
मुंबई में लगातार हो रही बारिश से शहरवासियों की परेशानी बढ़ गई है. देश की आर्थिक राजधानी के अधिकांश इलाके जलजमाव से जूझ रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) ने 8 जुलाई यानी शुक्रवार तक भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया है.
मुंबई में लगातार हो रही बारिश से शहरवासियों की परेशानी बढ़ गई है. देश की आर्थिक राजधानी के अधिकांश इलाके जलजमाव से जूझ रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) ने 8 जुलाई यानी शुक्रवार तक भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया है. मुंबई में 8 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान जताया है. रत्नागिरी, रायगढ़ के लिए मौसम विभाग का रेड अलर्ट है. ठाणे, पालघर, रायगढ़, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी और कोल्हापुर में भारी बारिश की संभावना है, इसलिए इन इलाकों में खास सावधानी बरती जा रही है. मौसम विभाग ने कोंकण में पांच दिन तक के लिये ऑरेंज अलर्ट जारी किया, NDRF की दो टीम तैनात.
मुंबई के सायन, वडाला, किंग्स सर्कल, भांडुप, परेल, कुर्ला और नेहरू नगर घुटने तक और कई स्थानों पर तो कमर तक पानी से भर गए हैं. इन इलाकों में कई सबवे जलमग्न हो गए हैं. इसके कारण पूर्व-पश्चिम यातायात की आवाजाही में बाधा आ रही है. बीएमसी ने कई क्षेत्रों में बाढ़ के पानी को बाहर निकालने के लिए अतिरिक्त पंप तैनात किए हैं और शहर और उपनगरों में कमजोर क्षेत्रों में बढ़ते जल स्तर की बारीकी से निगरानी की जा रही है.
मुंबई के हालात
मौसम कार्यालय ने आज मुंबई और उसके उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. छिटपुट स्थानों पर बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है. 4 बज कर 49 मिनट पर हाईटाइड का अनुमान है. भारी बारिश के बाद मुंबई की पवई झील कल शाम से उफान पर आ गई. अधिकारी ने कहा कि झील की भंडारण क्षमता 545 करोड़ लीटर है और यह शाम 6:15 बजे ओवरफ्लो होने लगी.
बांद्रा का वीडियो
मुंबई के अलावा महाराष्ट्र के कई और जिलों में बारिश संकट बनकर बरस रही है. मुंबई, तटीय कोंकण और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में सोमवार रात से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे कई कस्बों और गांवों में पानी भर गया है. भारी बारिश की वजह से सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है और प्रशासन को लगभग 3,500 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी करते हुए सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है. उन्होंने आपदा प्रबंधन केंद्र का दौरा किया है और अधिकारियों को लगातार बारिश जारी रहने के कारण संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्थानांतरित करने सहित सभी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के अन्य तटीय जिलों में भी भारी बारिश हुई है और बड़ी और छोटी स्थानीय नदियां खतरे के स्तर से ऊपर पहुंच गईं हैं. चिपलुन, वैभववाड़ी, आंबेट, खेड़, पोलादपुर और अन्य जैसे कई शहर बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हुआ है और रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों के पश्चिमी घाट के कुछ इलाकों में मामूली पहाड़ी-स्लाइड की सूचना मिली है.
आईएमडी ने शुक्रवार तक रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और सतारा के लिए रेड अलर्ट और मुंबई, ठाणे, पालघर, पुणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भूस्खलन और पहाड़ी-स्लाइड को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों के आसपास या नदियों और अरब सागर के आसपास रहने वाले ग्रामीण हाई अलर्ट पर हैं क्योंकि प्रमुख वशिष्ठ और जगबुदी नदियों में बाढ़ आ गई थी और कुछ क्षेत्रों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.