IAS Puja Khedkar's Mother Arrested: ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा गिरफ्तार, पुणे जमीन विवाद मामले में किसानों को धमकाने का आरोप- VIDEO
विवादों में चल रही ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर के खिलाफ पुणे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मनोरमा खेडकर को हिरासत में लिए जाने के बाद पुणे की ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
IAS Puja Khedkar's Mother Arrested: विवादों में चल रही ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर के खिलाफ पुणे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. अब से कुछ समय पहले पुणे की ग्रामीण पुलिस ने जमीन विवाद मामले में किसानों को धमकाने के आरोप में महाडा के एक होटल से हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन लेकर आई थी. जहां पर मनोरमा खेडकर से पूछताछ चल रही थी. मनोरमा खेडकर के जवाब से पुलिस संतुष्ट नहीं हुई. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार करने के बाद कहा जा रहा है कि मनोरमा खेडकर को पुणे पुलिस आज ह कोर्ट में पेश करेगी. कोर्ट में पेश करने के बाद उनकी पुलिस हिरासत मांगेगे. क्योंकि जमीन विवाद मामले में पुलिस को मनोरमा खेडकर से और कुछ पूछताछ करना है. यह भी पढ़े: ऑडी पर लाल बत्ती लगाने वाली पुणे की ट्रेनी IAS Puja Khedkar का ट्रांसफर, विवादों के चलते हुए एक्शन
आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा गिरफ्तार:
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मुलशी में कुछ किसानों को कथित तौर पर उनकी जमीन हड़पने के लिए पिस्तौल से धमकाती नजर आ रही थीं. मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज होने के बाद वह करीब एक सप्ताह से लापता थीं. जिन्हें पुलिस ने आज सुबह- सुबह रायगढ़ जिले के महाड कस्बे के पास एक छोटे से होटल से उन्हें हिरासत में लिया. जहां पर वो कई दिन से छिपी हुई थी.
वहीं दो दिन पहले (16 जुलाई) लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) मसूरी के निर्देशों के बाद महाराष्ट्र सरकार ने पूजा खेडकर को आईएएस-प्रोबेशनर के पद से हटा दिया था और वह 23 जुलाई को मसूरी चली जाएंगी.