महाराष्ट्र: नासिक में भारी बारिश से बनें बाढ़ के हालात, देखें तस्वीर

महाराष्ट्र के नासिक जिले में हुई भारी बारिश की वजह से एक बार फिर सूबे में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. पानी की वजह से सड़कों पर जाम लग गया है, जिसके वजह से यातायात के आवागमन में भी दुविधा उत्पन्न हो रही है.

नासिक में बारिश का कहर (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) जिले में हुई भारी बारिश की वजह से एक बार फिर सूबे में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. पानी की वजह से सड़कों पर जाम लग गया है, जिसके वजह से यातायात के आवागमन में भी दुविधा उत्पन्न हो रही है. इससे पहले भी भारी बारिश की वजह से नासिक में किसानों के फसलों के बरबाद होने की खबर सामने आई थी. जिसपर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने भी ट्वीट करते हुए सरकार के उपर सवाल खड़े किए थे.

राकांपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, 'किसानों का कहना है कि उन्होंने अपने फसलों को खो दिया है, भारी नुकसान उठाया है और उनके सामने जीवन मरण का सवाल है. सरकार से कोई भी किसानों के पास नहीं आया है.

महाराष्ट्र के नासिक जिले में बारिश की वजह से अब कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. मनमाड, मालेगांव क्षेत्र के सड़कों पर और लोगों के घरों में पानी भर गया है. यह भी पढ़ें- Cyclone Kyarr: केरल के कई जिलों में हो सकती है तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और यलो अलर्ट

बता दें इस साल मुंबई और उसके उपनगरों में काफी भारी मात्रा में बारिश हुई है. बारिश की वजह से कई बार प्रदेश में 'रेड अलर्ट' जारी किया जा चूका है.

Share Now

\