![Maharashtra: पालघर जिले में टायर फैक्ट्री के बॉयलर में विस्फोट, 5 लोग गंभीर रूप से घायल Maharashtra: पालघर जिले में टायर फैक्ट्री के बॉयलर में विस्फोट, 5 लोग गंभीर रूप से घायल](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2025/01/crime-4-380x214.jpg)
पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले के वडवाली गांव में स्थित एक टायर फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई. इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं. हादसा बुधवार शाम 6 बजे के बाद हुआ, जब फैक्ट्री में तेल की प्रोसेसिंग चल रही थी. घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से दो बच्चों समेत चार को बेहतर इलाज के लिए ठाणे रेफर कर दिया गया है.
पालघर के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया, ‘‘घटना शाम छह बजे के बाद हुई, जब कारखाने में दो बॉयलर में तेल का प्रसंस्करण किया जा रहा था. दबाव में अचानक वृद्धि के कारण इन बॉयलर में से एक का पाइप अलग हो गया, जिससे विस्फोट हुआ और आग लग गई.’’
उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान तूफान कलसिम दामोर (30), रोशनी प्रवीण परमार (26), मुला प्रेमा वासर (27) और दो बच्चों काजल परमार (3 वर्ष) और आकाश प्रेम मासर (18 महीने) के रूप में हुई है. बताया कि घायल लोग मध्य प्रदेश के झाबुआ के निवासी हैं.
अधिकारी ने बताया कि कुछ घायल लोग कारखाने के आसपास के घरों में रहते हैं. उन्होंने बताया कि स्थानीय अधिकारी और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.