महाराष्ट्र: कर्ज के लिए भूख हड़ताल पर बैठे किसान की मौत
कृषि रिण (Crop Loan) की मांग को लेकर भूख हड़ताल (Hunger Strike) कर रहे 39 वर्षीय एक किसान ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के परभनी जिले में बृहस्पतिवार को दम तोड़ दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
मुंबई: कृषि रिण (Crop Loan) की मांग को लेकर भूख हड़ताल (Hunger Strike) कर रहे 39 वर्षीय एक किसान ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के परभनी जिले में बृहस्पतिवार को दम तोड़ दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पाथरी तहसील के मारदाजगांव का निवासी तुकाराम विजयनाथ काले भारतीय स्टेट बैंक के पाथरी शाखा के सामने कुछ अन्य किसानों के साथ बुधवार से भूख हड़ताल पर बैठा था.
पाथरी थाना के इंस्पेक्टर विद्यासागर श्रीमानवर ने बताया कि उनकी मांग थी कि बैंक तेजी से उनका कृषि रिण मंजूर करे.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि काले की स्थिति बृहस्पतिवार दोपहर में बिगड़ गई और उसे एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
उन्होंने बताया कि उसके मौत की खबर सामने आने के बाद पाथरी में भूख हड़ताल स्थल पर उत्तेजना का माहौल पैदा हो गया.
उसके परिजन शव अस्पताल से ले गये और इसे आंदोलन स्थल पर रख दिया.
इंस्पेक्टर ने बताया कि घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई लेकिन स्थित नियंत्रण में है.
उन्होंने बताया कि काले की मौत के निश्चित कारण का अभी पता नहीं चल सका है.