Maharashtra: टमाटर की अच्छी खेती और रेट बढ़ने से मालामाल हुआ किसान, एक फसल से कमाए लाखो रुपए
देश में टमाटर (Tomato) के रेट बढ़ने से भले ही लोगों के किचन को खराब करके रख दिया है. लेकिन महाराष्ट्र के कुछ किसान टमाटर की अच्छी खेती होने से उन्हें मालामाल कर दिया हैं. क्योंकि देश में टमाटर करीब 80 या फिर 100 के पार दामों में बिक रहे हैं.
मुंबई: देश में टमाटर (Tomato) के रेट बढ़ने से भले ही लोगों के किचन को खराब करके रख दिया है. लेकिन महाराष्ट्र के कुछ किसान टमाटर की अच्छी खेती होने से उन्हें मालामाल कर दिया हैं. क्योंकि देश में टमाटर करीब 80 या फिर 100 के पार दामों में बिक रहे हैं. बाजारों में महंगे दर से टमाटर बिकने की वजह से किसानों को मोटी कमाई हो रही है. महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती तालुका के सस्तेवाड़ी गांव में रहने वाले किसान गणेश कदम के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है.
गणेश कदम (Ganesh Kadam) को अब तक दो साल टमाटर की खेती में बहुत ज्यादा फायदा नहीं हो रहे हैं. लेकिन इस साल उनकी किस्मत ऐसी पलटी की टमाटर की खेती से वे मालामाल हो गए. किसान गणेश के अनुसार इस साल उन्होंने दो एकड़ जमीन में टमाटर की फसल लगाई. जिसमें खर्चा करीब 4 लाख आया है. जिस टमाटर को बेचने पर उन्हें करीब 17 लाख रुपये की कमाई हो चुकी है. उन्हें उम्मीद है कि अभी भी तीन से चार लाख रुपये की और कमाई होगी. यह भी पढ़े: बेंगलुरु में टमाटर के कीमतों में अचानक उछाल, 10 रुपये से बढ़कर 60 रुपये तक पहुंचे दाम
वहीं महाराष्ट्र में वाशिम जिले के देपुल गांव में रहने वाले किसान ऋषिकेश गंगावने के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. ऋषिकेश ने अपने खेतों में टमाटर की फसल लगाई थी जिसमें कुल मिलाकर एक लाख रुपए की लागत आई. इस फसल पर ऋषिकेश ने 8 लाख रुपये कमाने का दावा किया है. यानि ऋषिकेश को पूरे 7 लाख रुपए का मुनाफा हुआ. टमाटर से हुई इस बंपर कमाई की खुशी में ऋषिकेश ने टमाटर की पूरी फसल गाड़ी में लादकर ढोल नगाड़ों के साथ पूरे गांव में शोभायात्रा निकाली.
बताना चाहेंगे कि गणेश ने अपने खेत में लगाये टमाटर को बेचने के लिए उन्होंने गोवा का बाजार चुना, जहां उन्हें इसकी अच्छी कीमत मिली. हलांकि नवी मुंबई के वाशी दूसरे अन्य मंडी में भी गणेश अपने टमाटर को बेचते तो उन्हें अच्छा रेट मिलता. लेकिन उन्होंने अपने टमाटर को बेचने के लिए पुणे की मंडी को ही चुना जहां पर उन्हें अच्छे रेट मिले.