Earthquake in Mumbai: मुंबई में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.5
भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ महीनों में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में भी बुधवार को दिन में 11 बजकर 51 मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई है. वहीं अचानक से जमीन के कांप उठने से लोग डर गए थे. जिसके बाद कई लोग अपने घर से बाहर निकल आए. लेकिन इस बीच अच्छी खबर ये रही है कि इसमें किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. भूकंप का केंद्र मुंबई के 103 किमी उत्तर में था. महाराष्ट्र के पड़ोसी राज्य गुजरात में भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ महीनों में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में भी बुधवार को दिन में 11 बजकर 51 मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई है. वहीं अचानक से जमीन के कांप उठने से लोग डर गए थे. जिसके बाद कई लोग अपने घर से बाहर निकल आए. लेकिन इस बीच अच्छी खबर ये रही है कि इसमें किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. भूकंप का केंद्र मुंबई के 103 किमी उत्तर में था. महाराष्ट्र के पड़ोसी राज्य गुजरात में भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
बता दें कि गुजरात के कुछ हिस्सों में रविवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप आने के बाद, तीन दिनों में कच्छ जिले में दो भूकंप और बाद के करीब 18 झटके महसूस किये गये हैं. कच्छ जिला प्रशासन के अनुसार, इन भूकंपों और झटकों में कोई हताहत नहीं हुआ और संपत्ति का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. वहीं कश्मीर में मंगलवार को एक मध्यम तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया.
ANI का ट्वीट:-
इसके अलावा राजधानी दिल्ली में कई बार भूकंप के झटकों को महसूस किया जा चुका है. लोगों में फैले डर के बाद राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक कहा था कि दिल्ली के भूकंपीय इतिहास और इसके भूगोल के कारण दिल्ली-एनसीआर में हल्के भूकंप का आना कोई असामान्य बात नहीं है. फिलहाल दिल्ली से लेकर मुंबई तक पिछले कुछ दिनों में भूकंप ने दस्तक देकर लोगों के मन में लातूर और उस्मानाबाद की यादो को ताजा कर दिया.