महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार पहुंची, अब तक 3,717 लोगों की हुई मौत

महाराष्ट्र स्वास्थ विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 के 3493 पॉजिटिव मामले पाए जाने के बाद महाराष्ट्र में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,01,141 हो गई है. वही इस महामारी से आज 127 लोगों की जान जाने के बाद मरने वालों की संख्या महाराष्ट्र में 3717 पहुंच गई है.

कोरोना वायरस से जंग (Photo Credits: PTI)

मुंबई: कोरोना महामारी (Corona epidemic) को लेकर देश के प्रमुख राज्य परेशान हैं. लेकिन इस महामारी की चपेट में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा है. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) परेशान है कि वह राज्य की जनता को किस तरह से इस महामारी से बचाए. क्योंकि प्रतिदिन इस महामारी से राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़ते ही जा रही है. हालांकि राज्य सरकार लगातार लोगों को आश्वासन दे रही है कि लोग इस महामारी से घबराए ना बल्कि संयम बरते इस महामरी से जरूर जीत मिलेगी. वहीं शुक्रवार को स्वास्थ विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर एक लाख के पार पहुंच गई है. जो राज्य सरकार के लिए चिंता बढ़ाते ही जा रही है. क्योंकि विपक्ष राज्य में बढ़ते महामारी को लेकर सरकार को लगातर घेर रही है.

महाराष्ट्र स्वास्थ विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 के 3493 पॉजिटिव मामले पाए गए. जिसके बाद महाराष्ट्र में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,01,141 हो गई है. वही इस महामारी से आज 127 लोगों की जान भी गई है. जो कोरोना महामारी से महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3717 पहुंच गई है. राज्य में तेजी के साथ बढ़ते मामलों को लेकर उद्धव सरकार की कोविड-19 को लेकर चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि विपक्ष राज्य सरकार पर इस महामारी को नहीं रोक पाने को लेकर विफलता का आरोप लगा रही है और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग कर रही हैं. यह भी पढ़े: Coronavirus in India: महाराष्ट्र और दिल्ली समेत इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 1 लाख के पार पहुंचा:

वहीं कोरोना महामारी को लेकर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में के बारे में स्वास्थ्य विभाग विभाग की तरफ से कहा गया कि मुंबई में शुक्रवार को 1372 नए मरीज पाए गए हैं. वही 90 लोगों की मौत हुई हैं. जबकि 943 लोग अस्पताल से आज डिस्चार्ज हुए हैं. इस तरफ इस कोविड-19 से मुंबई अब तक 55 से ज्यादा पॉजिटिव मामले पाए जा चुके हैं. वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 2042 पहुंच चुकी है. जबकि 25,152 लोग ठीक हुए हैं.

कोरोना महामारी के मुंबई में 1372 नए मरीज पाए गए:

इस महामारी की चपेट में महाराष्ट्र के बाद देश की राजधानी दिल्ली भी सबसे ज्यादा है. दिल्ली में कोरोना में मामले 35 हजार को पार कर चुका है. जबकि 12,731 लोग ठीक हुए हैं और करीब एक हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी हैं. वही पूरे देश में अब तक कोविड-19 के 297535 मामले पाए जा चुके हैं तो इस महामारी से  8498 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि 47195 लोग ठीक हुए हैं. वहीं एक्टिव मामले 141842 हैं. वहीं कोविड-19 से पूरी दुनिया में अब तक 7,646,399 मरीज पाए जा चुके है. जबकि 425,017 लोगों की मौत हुई है. जबकि3,868,570 मरीज ठीक  हुए हैं.

Share Now