मुंबई की घटना को CM उद्धव ठाकरे ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा- लॉकडाउन खत्म होने के बाद की जाएगी प्रवासी मजदूरों के जाने की व्यवस्था
देशभर में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मकसद से देशव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया गया है. केंद्र सरकार के इस फैसले के चंद घंटे बाद ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर सड़कों पर आ गए.
मुंबई: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के मकसद से देशव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया गया है. केंद्र सरकार के इस फैसले के चंद घंटे बाद ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर सड़कों पर आ गए. बताया जा रहा है कि सभी प्रवासी मजदूर दिहाड़ी मजदूर थे और अपने मूल स्थान पर जाने की व्यवस्था की मांग को लेकर बांद्रा (Bandra) स्टेशन के पास जमा हुए थे. हालांकि स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और सभी को भगा दिया. इस घटना के बाद सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बयान जारी किया और घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा "आज बांद्रा में जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था. ऐसा शायद इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने सोचा था कि ट्रेनें 14अप्रैल से शुरू होंगी और वो अपने गाँव वापस जा सकेंगे. उन्होंने आगे कहा कि कोई भी नहीं चाहता है कि आप अपनी इच्छा के बिना लॉकअप में रहें. लॉकडाउन का मतलब लॉकअप नहीं है. यह हमारा देश है. प्रवासी मजदूर राज्य में सुरक्षित हैं, परेशान होने की जरुरत नहीं है. लॉकडाउन जब भी खत्म होगा तब राज्य और केंद्र सरकार प्रवासी मजदूरों के जाने की व्यवस्था करेगी.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया. महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार ने शनिवार को ही लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का ऐलान किया था. मुंबई: बांद्रा में भीड़ इकट्ठा होने के मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम उद्धव ठाकरे से फोन पर की बात
आज उद्धव ठाकरे ने कहा “महाराष्ट्र संभवत सबसे ज्यादा टेस्ट कर रहा है. मुंबई ने 22000 से अधिक नमूनों का टेस्ट किया है जिसमें से आज सुबह तक 2334 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. 230 लोग-लगभग 10 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं.”
उन्होंने कहा “हमारे पास 10 जिले हैं जिनमें शून्य कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव मामले हैं. हम इसे बनाए रखेंगे और कोशिश करेंगे कि सभी जिले जल्द से जल्द कोरोना मुक्त हों. मुंबई और पुणे कोरोना के हॉटस्पॉट्स हैं और हम इन स्थानों पर अपने टेस्ट सेंटर बढ़ा रहे हैं. अभी हमारा पूरा ध्यान कंटेनमेंट ज़ोन्स में टेस्टिंग और सैंप्लिंग बढ़ाने पर है. हम सभी क्षेत्रों से आपूर्ति संबंधी समस्याओं को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.”
महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक 2684 मामले सामने आए हैं. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 350 नए कोविड-19 के पॉजिटिव मरीज मिले. राज्य में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 178 हो गई है. जबकि 259 संक्रमित ठीक हुए है.