Maharashtra Bus Accident: मुंबई-पुणे हाईवे पर बड़ा हादसा, बस खाई में गिरने से 12 यात्रियों की मौत, 28 जख्मी (Watch Video)
Maharashtra Bus accident

रायगढ़, 15 अप्रैल: मुंबई-पुणे हाईवे पर शनिवार को एक निजी बस के खाई में पलटने से कम से 12 यात्रियों की मौत हो गई तथा 28 अन्य घायल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा तड़के चार बजे के करीब बोरघाट के पास हुआ जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. खबरों के अनुसार, बस कम से कम 50 मीटर नीचे एक नाले में जा गिरी. यह भी पढ़ें: Maharashtra Fire: मुंबई से सटे ठाणे में कल्पतरु इंडस्ट्रियल एस्टेट की कंपनी में भीषण आग लगी, काबू पाने की कोशिश जारी (Watch Video)

हालांकि जब हादसा हुआ उस समय हाइवे पर आवाजाही काफी कम थी, लेकिन कुछ लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए. उन्होंने रायगढ़ पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय ट्रैकरों को इसकी सूचना दी जो मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने बताया कि बचाव कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया. पर्वतारोही रस्सी के सहारे नीचे उतरे. बस ड्राइवर समेत करीब 40-45 लोग बस में सवार थे.

वीडियो देखें:

जिला प्रशासन के अनुसार, घायलों को इलाज के लिए खोपाली सिविल अस्पताल और जकोटिया हॉस्पिटल तथा नवी मुंबई के निजी एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. रायगढ़ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों में ज्यादातर बाजी प्रभु म्यूजिक ग्रुप, गोरेगांव के सदस्य थे। वे पुणे में शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे.