Nitin Gadkari House Bomb Threat: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर घर को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने कॉल करने वाले को दबोचा
नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली हैं. यह धमकी शनिवार रात नागपुर पुलिस के कंट्रोल रूम पर आई कॉल से मिली, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने गडकरी के वर्धा रोड स्थित एनरिको हाइट्स में स्थित निवास को उड़ाने की धमकी दी.
Nitin Gadkari House Bomb Threat: केंद्रीय मंत्री और नागपुर के सांसद नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली हैं यह धमकी रविवार सुबह नागपुर पुलिस के कंट्रोल रूम पर आई कॉल से मिली. कॉल में एक अज्ञात व्यक्ति ने गडकरी के नागपुर के वर्धा रोड स्थित एनरिको हाइट्स में स्थित निवास को उड़ाने की धमकी दी.
112 पर फोन कर दी गई धमकी
नागपुर के पुलिस उपायुक्त (DCP) जोन 1, रिषिकेश रेड्डी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि सुबह करीब 9:00 बजे 112 आपातकालीन हेल्पलाइन पर एक कॉल आई, जिसमें यह कहा गया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के निवास पर बम लगाया गया है और वह अब विस्फोट होने वाला है। इस सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता सक्रिय कर दिया गया और गडकरी की सुरक्षा टीम को तुरंत सूचित किया गया. यह भी पढ़े: Mumbai Airport Bomb Threat: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम ब्लास्ट की धमकी, अलर्ट हुई पुलिस
जांच में पता चला कि धमकी झूठी थी
जांच के बाद पुलिस ने कोई विस्फोटक सामग्री या धमकी का कोई सबूत नहीं पाया, जिससे यह अनुमान लगाया गया कि कॉल एक झूठी सूचना थी, DCP रिषिकेश रेड्डी ने पुष्टि की कि इस कॉल के संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आगे की पूछताछ जारी है ताकि यह पता चल सके कि धमकी देने के पीछे क्या मकसद था और कॉल क्यों की गई थी.
आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं
पुलिस के अनुसार फिलहाल आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और वह एक स्थानीय शराब की दुकान पर काम करता है. पुलिस ने उस फोन नंबर से आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसका इस्तेमाल कॉल करने के लिए किया गया था.
गडकरी को पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब गडकरी को इस तरह की धमकी मिली है. इससे पहले भी उन्हें ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन उन धमकियों को फर्जी करार दिया गया था. नितिन गडकरी ने इस तरह की घटनाओं को लेकर कहा था कि यह उन्हें डराने का प्रयास है, लेकिन इससे उनका काम नहीं रुकेगा.