कोरोना वायरस से जंग: मुंबई में घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना हुआ जरूरी, अनदेखी करने पर धारा 188 के तहत की जाएगी कारवाई

कोरोना वायरस से बचना है तो सावधानी बरतनी होगी. अगर लापरवाही किए तो परिणाम बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी जानकारी आपको पीछले कुछ सप्ताह से टीवी, मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार दी जा रही है. जिसके पीछे एक ही मंशा है कि आप सुरक्षित रहें और परिवार को भी सुरक्षित रखें. इतना ही नहीं सरकार ने लोगों की सुरक्षा के लिए देश में लॉकडाउन लगा दिया है. लेकिन उसके बाद भी कई लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. उसका परिणाम भी सामने आ रहा है. अन्य राज्यों के मुकाबले महारष्ट्र की हालत बेहद खराब है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी के नाम से जग प्रसिद्ध मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी गहन चिंता का विषय बन गया है, जिसे देखते हुए अब बीएमसी (BMC) मुंबई (Mumbai) में घर से बाहर निकलने वालों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.

बीएमसी मुख्यालय (Photo Credits: Facebook)

कोरोना वायरस से बचना है तो सावधानी बरतनी होगी. अगर लापरवाही किए तो परिणाम बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी जानकारी आपको पीछले कुछ सप्ताह से टीवी, मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार दी जा रही है. जिसके पीछे एक ही मंशा है कि आप सुरक्षित रहें और परिवार को भी सुरक्षित रखें. इतना ही नहीं सरकार ने लोगों की सुरक्षा के लिए देश में लॉकडाउन लगा दिया है. लेकिन उसके बाद भी कई लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. उसका परिणाम भी सामने आ रहा है. अन्य राज्यों के मुकाबले महारष्ट्र की हालत बेहद खराब है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी के नाम से जग प्रसिद्ध मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी गहन चिंता का विषय बन गया है, जिसे देखते हुए अब बीएमसी (BMC) मुंबई (Mumbai) में घर से बाहर निकलने वालों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.

बीएमसी ने अपने निर्देश में साफ कहा है कि अगर मुंबई में कोई भी इंसान बिना मास्क पहने पाया गया तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा सकती है. बीएमसी ने अपने नए निर्देशन स्पष्ट कहा है कि पब्लिक प्लेस, अस्पताल जैसी जगहों पर जाने वालों को मास्क लगाना ही होगा. अगर ऐसा नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है. जहां मरीजों की संख्या 1000 से ज्यादा हो चुकी है. सबसे अधिक वृद्धि मुंबई में 44 नए मामलों के साथ हुई, जिसके बाद मामलों की संख्या 642 से बढ़कर 686 हो गई। शहर में अबतक 40 लोगों की मौत हुई. यह भी पढ़ें:- कोरोना से जंग: CM उद्धव ठाकरे ने रिटायर्ड आर्मी के जवान, नर्स, वार्ड बॉय से की अपील, संकट के घड़ी में आएं आगे.

बता दें कि पुणे में बुधवार को 9 नए मामलों के साथ, संक्रमितों की संख्या 146 पहुंची और अब तक आठ लोगों मौतें हुईं. नागपुर में अहमदनगर, अकोला और बुलढाणा में एक-एक के साथ चार नए मामले दर्ज किए गए. मंगलवार तक, 23 नए मामले जमात से सम्बंधित आए, जो पिछले महीने दिल्ली में तब्लीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जिसमें से लातूर से आठ, बुलढाणा से छह और पुणे से चार, अहमदनगर से दो और हिंगोली, जलगांव और वाशिम से एक-एक हैं. मंगलवार को, महाराष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 150 पॉजिटिव मामले आए। राज्य में अबतक मरने वालों की संख्या 66 हो गई है.

Share Now

\