अब महाराष्ट्र ATS करेगी मुकेश अंबानी के बंगले के बाहर विस्फोटक मिलने की जांच, स्कॉर्पियो मालिक मनसुख हिरेन की मौत से उलझा केस
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बंगले एंटीलिया के पास एक स्कॉर्पियो में मिली जिलेटिन छड़ो का मामला उलझता चला जा रहा है. शुक्रवार को कार के मालिक मनसुख हिरेन का शव बरामद हुआ है.
मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बंगले एंटीलिया (Antilia) के पास एक स्कॉर्पियो में मिली जिलेटिन छड़ो का मामला उलझता चला जा रहा है. शुक्रवार को कार के मालिक मनसुख हिरेन (Mansukh Hiran) का शव बरामद हुआ है. अधिकारीयों ने बताया कि मनसुख का शव मुंबई से सटे ठाणे क्रीक के दलदल से बाहर निकाला गया. पुलिस ने इसे सुसाइड का मामला बताया है. इस बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने इस पूरे मामले की जांच महाराष्ट्र एटीएस (ATS) को सौंप दी है. अंबानी के घर के निकट मिली विस्फोटक से लदी कार के मालिक का शव मिला
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनील देशमुख (Anil Deshmukh) ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा “मुंबई में 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक गाड़ी मिली थी, जिसमें कुछ विस्फोटक पाए गए थे. मामले की जांच जारी है. जिसके पास (मनसुख हिरेन) वो गाड़ी थी, उसकी बॉडी आज मिली है. पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण का पता चलेगा. पूरी जांच की ज़िम्मेदारी हमने एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) को दी है.”
इससे पहले इस केस की जाँच एसीपी नितिन अल्कुरे की अगुवाई में क्राइम ब्रांच कर रही थी. 45 वर्षीय मनसुख गुरुवार रात को लापता हो गए थे. परिवार द्वारा लापता होने की सूचना के बाद पुलिस ने आज सुबह 10.30 बजे उनका शव ठाणे क्रीक के पास रेती बंदर रोड से बरामद किया. पुलिस ने संदेह जताया है कि यह आत्महत्या हो सकती है. फ़िलहाल नौपाड़ा पुलिस ने दुर्घटना से मौत की रिपोर्ट दर्ज की है.
वाहनों के पुर्जों का कारोबार करने वाले मनसुख हिरेन की स्कॉर्पियो 25 फरवरी की दोपहर को मिली थी, जिसमें 20 जिलेटिन की छड़ें और टूटी-फूटी अंग्रेजी में टाइप किया हुआ एक धमकी भरा पत्र था. हालांकि मनसुख ने पुलिस को कहा था कि उनकी कार चोरी हो गई थी, जिसकी पुलिस में शिकायत भी दी गई थी. (एजेंसी इनपुट के साथ)