Pune Shocker: अमरावती के एसीपी भरत गायकवाड़ ने पत्नी और भतीजे की गोली मार कर की हत्या, फिर खुद भी दे दी जान
Bharat Gaikwad and Wife | Photo: Twitter

पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां भरत गायकवाड नाम के एक एसीपी ने अपनी पत्नी और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक, एसीपी भरत गायकवाड वर्तमान में अमरावती में कार्यरत थे. इस घटना से पहले वो अपने घर पुणे आए हुए थे. जानकारी के मुताबिक देर रात 3:30 बजे के आस-पास गायकवाड़ ने अपनी पिस्तौल से पत्नी और भतीजे को गोली मारी और फिर खुद भी गोली मारकर अपनी जान दे दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. Schools Closed in Raigad: रायगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, जिले में आज सभी स्कूल बंद.

पुलिस का कहना है कि यह घटना सोमवार को सुबह करीब 3.30 बजे हुई. 57 वर्षीय एसीपी भरत गायकवाड़ के बानेर इलाके में स्थित उनके घर पर थे. इसी दौरान एसीपी ने कथित तौर पर सबसे पहले अपनी पत्नी के सिर में गोली मारी. इसके बाद गोली की आवाज सुनकर उनका भतीजा दौड़कर आया और दरवाजा खोला. जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला एसीपी ने अपने भतीजे पर गोली चला दी. उसके बाद गायकवाड़ ने खुद को सिर में गोली मार ली.

परिवार के अन्य लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गई जहां डॉक्टर्स ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान एसीपी भरत गायकवाड़ की पत्नी मोनी गायकवाड़ (44) और भतीजे दीपक (35) के रूप में हुई है. हत्या और उसके बाद आत्महत्या के कारण का अभी पता नही चल पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भरत गायकवाड़ अमरावती शहर के राजापेठ डिविजन के एसीपी थे. उनकी उम्र 57 साल थी.हाल ही उनका सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर से प्रमोशन हुआ था और वे एसीपी बने थे. उनकी पोस्टिंग अमरावती में हुई थी.