Maharashtra: डेटिंग साइट धोखाधड़ी का शिकार हुआ पुणे का एक शेयर ट्रेडर, पीड़ित से हुई 18 लाख से ज्यादा की ठगी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) स्थित सिंहगढ़ रोड पुलिस (Sinhagad Road police) एक 44 वर्षीय शेयर व्यापारी (Share Trader) की शिकायत की जांच कर रही है, जिसमें कहा गया है कि अज्ञात टेली-कॉलर्स ने उन्हें धमकी दी, ब्लैकमेल किया और इस साल मार्च से अप्रैल के बीच उससे 18.37 लाख रुपए की ठगी की. उसके साथ यह सब तब हुआ जब उसने एक डेटिंग वेबसाइट (Dating Website) पर अपना प्रोफाइल बनाया. सिंहगढ़ रोड़ पुलिस के इंस्पेक्टर प्रमोद वाघमारे ने कहा कि पीड़ित ने मंगलवार को अपनी शिकायत में कहा कि एक डेटिंग वेबसाइट पर जाने के बाद उसे एक महिला के फोन आने लगे, जिसने उसके सामने विभिन्न सदस्यता योजना की पेशकश की और अपनी प्रोफाइल बनाकर अपलोड करने के लिए कहा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने अपना प्रोफाइल अपलोड किया और कुछ महिलाओं ने उसकी प्रोफाइल देखी, इसके बाद उसे एक टेलीकॉलर का कॉल आया, जिसमें उसने 21 हजार रुपए की फीस देने के लिए कहा. शख्स ने इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से फीस का भुगतान किया और टेलीकॉलर ने उससे अपनी कुछ तस्वीरें अपलोड करने के लिए कहा. यह भी पढ़ें: Online Fraud in Mumbai: नकली पुलिस बनकर साइबर जालसाजों ने 26 वर्षीय व्यक्ति को लगाया 3 लाख का चूना

मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस का कहना है कि तस्वीरें अपलोड होने के बाद शिकायतकर्ता को जालसाजों के फोन आने लगे, जिन्होंने धमकी देकर पैसे की मांग की कि अगर वो पैसे नहीं देगा तो उसकी तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइटों पर अपलोड कर दी जाएंगी. इसके साथ ही उन्होंने धमकाया कि महिलाओं को ऑनलाइन परेशान के आरोप में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि जालसाजों ने स्टॉक ट्रेडर को दबाव में रखा और डर के मारे पीड़ित ने कॉल करने वालों द्वारा उपलब्ध कराए गए अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए. ब्लैकमेल और ठगी का शिकार होने के बाद शख्स ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस अब इस मामले की तफ्तीश कर रही है.