Maharashtra Bestiality Horror: महाराष्ट्र के वर्धा से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक 65 वर्षीय सफाई कर्मचारी जिसका नाम तुलसीदास डेलिकर (Tulsidas Delikar) है. उसे वर्धा पुलिस ने गायों (Cows Rape) के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार किया है. शख्स के इस घिनौनी हरकत को लेकर तस्वीर और वीडियो वायरल होने के साथ ही गौरक्षक समूह की तरह से आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर प्रदर्शन के बाद पुलिस हरकत में आई और इस आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार वर्धा शहर के हवलदारपुरा में जहां पर एक सरकारी शौचालय हैं. वहां पर कचरा फेंका जाता है. गायों के साथ यह घिनौनी हरकत करने वाले शख्स के बारे में शिकायत करने वाले प्रदीप तलमले ने पुलिस को कुछ तस्वीरें और वीडियो दिए. प्रदीप तलमले ने बताया कि उनके एक दोस्त ने उन्हें 13 जुलाई की कुछ रिकॉर्डिंग्स और 14 जुलाई की तस्वीरें दिखाई थीं, जिसमें आरोपी तुलसीदासर दो अलग-अलग गायों के साथ कुकृत्य करते नजर आ रहा है. जिस तस्वीर और वीडियो को लेकर प्रदीप पुलिस के पास पहुंचा और आरोपी के बारे में शिकायत दर्ज करवाई. यह भी पढ़े: Kanpur Cow Rape Video: कानपुर में रात के अंधेरे में बेजुबान गाय से घिनौना कृत्य का प्रयास, CCTV में कैद होने के बाद 57 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार
हालांकि आरोपी तुलसीदास के रिश्तेदारों का दावा है कि वह कैंसर का मरीज है और मानसिक रूप से भी बीमार है. ऐसे में तुलसीदास के खिलाफ कार्रवाई ना की जाए. लेकिन पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी तक उनकी तरह से कोई दस्तावेज नहीं दिया गया है कि आरोपी कैंसर का मरीज होने के साथ ही मानसिक रोगी भी है
मामले में पुलिस ने कहा कि आरोपी द्वारा गायों के साथ घिनौनी कृत्य का वीडियो सामने आने के बाद उसे तुरंत गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. वर्धा पुलिस स्टेशन के प्रमुख सत्यवीर बांदीवार के अनुसार, आरोपी की मेडिकल जांच कराई जायेगी. जांच के बाद ही किसी निष्कर्स पर पहुंचेगे. फिलहाल मामले में जांच जारी है. मामले में जांच को लेकर वर्धा पुलिस ने एक टीम की गठन किया है. जो इस पूरे मामले की जांच कर रही है.













QuickLY