![महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 27 लाख रुपये का था इनाम, तीन महिलाएं भी शामिल महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 27 लाख रुपये का था इनाम, तीन महिलाएं भी शामिल](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/12/2019-12-31-1-3-380x214.jpg)
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होते रहता है. गढ़चिरौली से ही खबर है कि पांच नक्सलियों ने मंगलवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. इन नक्सलियों पर सरकार की तरफ से 27 लाख रुपये का इनाम था. इनमें तीन महिला और 2 पुरुष शामिल हैं.
पुलिस की तरफ से बताया गया कि इन सभी नक्सलियों पर 27 लाख रुपये का इनमा रखा गया था. जिन्होंने आज पुलिस के समक्ष अपने को समर्पण कर दिया. पुलिस के अनुसार सभी पर अन्य कई घटनाओं को लेकर इनाम की राशि रखी गई थी. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पांच महिलाओं समेत छह नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 31 लाख रुपये का था इनाम
Maharashtra: Five naxals, including three women surrendered before Gadchiroli Police today. The 5 naxals had total reward of Rs 27 lakhs on their heads. pic.twitter.com/eFmmBmdirE
— ANI (@ANI) December 31, 2019
वहीं इसी साल नवंबर महीने में गढ़चिरौली में पांच महिलाओं समेत छह नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण था. इन नक्सलियों पर 31.50 लाख रुपये का इनाम था. ज्ञात ही कि इसी साल महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने 15 पुलिसकर्मी सहित एक ड्राइवर को मौत घाट के उतार दिया था.