नाथूराम गोडसे विवाद: कमल हासन को मद्रास हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत
कमल हासन (Photo Credits: ANI)

नाथूराम गोडसे को भारत का पहला 'हिंदू आतंकी' बताने के बाद कमल हासन के खिलाफ दर्ज मामले में उन्हें मद्रास हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है. कोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने के बाद उनके ऊपर गिरफ्तारी को लेकर लटका रही तलवार फिलहाल कुछ समय के लिए हट गई है. दरअसल मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के नेता कमल हासन पिछले हफ्ते नाथूराम गोडसे को स्वतंत्र भारत का पहला हिंदू आतंकवादी बताने के बाद पूरे देश में विवाद बढ़ गया था. उनके इस बयान को लेकर हिंदू मुनानी पार्टी उनके इस विवादित बयान को लेकर मामला दर्ज करवाया था.

बता दें कि तमिलनाडु के अरवाकुरिचि में पिछले हफ्ते एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कमल हासन ने कहा था कि वह एक ऐसे स्वाभिमानी भारतीय हैं जो समानता वाला भारत चाहते हैं जहां तिरंगे के ‘तीन रंग’ बरकरार रहें. विभिन्न धर्मों के संदर्भ में उन्होंने तिरंगे के तीन रंगों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा इसलिए नहीं बोल रहा हूं क्योंकि यह मुस्लिम बहुल इलाका है, बल्कि मैं यह बात गांधी की प्रतिमा के सामने बोल रहा हूं. आजाद भारत का पहला आतंकी हिन्दू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे है. यह भी पढ़े: नाथूराम गोडसे वाले बयान के बाद कमल हासन बोले- ‘सभी धर्मों में होते हैं आतंकी’

वहीं कमल हासन के इस बयान के बाद विवाद बढ़ता देख उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने जो बयान दिया था. उनका बयान हिन्दुओं को लेकर नहीं था. बल्कि उनका बयान नाथूराम गोडसे को लेकर बयान था. इसलिए उसके बयान का गलत मतलब नहीं निकाला जाए.