![Madhya Pradesh: बड़ी बहन ने छोटी बहन को गांजा, शराब और ड्रग्स के नशे की लगाई लत, फिर देह व्यापार में धकेला Madhya Pradesh: बड़ी बहन ने छोटी बहन को गांजा, शराब और ड्रग्स के नशे की लगाई लत, फिर देह व्यापार में धकेला](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/11/rape_दुष्कर्म-380x214.jpg)
भोपाल:- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक बड़ी बहन ने ही अपनी छोटी बहन की जिंदगी के साथ ऐसा खिलावाड़ किया कि सगी बहनों का पवित्र रिश्ता शर्मशार हो गया. दरअसल बड़ी बहन ने पहले अपनी छोटी बहन को गांजे की लत लगाई. जब छोटी बहन महज 13 साल की थी तो उसे छत पर लेकर जाती थी. जहां बहला-फुसलाकर सिगरेट पिलाती थी. लेकिन सिगरेट में गांजा हुआ करता था. जब छोटी बहन लत का शिकार हो गई और उसने अपनी बड़ी बहन से मांगा तो बड़ी बहन ने इसका फायदा उठाया. उसने पैसों की बात कहकर देह व्यपार के गंदे दलदल में धकेल दिया. उसके बाद जो पैसे मिलते उससे बड़ी बहन अपने शौक पूरा करती थी.
लेकिन किसी ने सच कहा है, अपराधी की करतूत एक न एक दिन दुनिया के सामने आ ही जाती है. लड़की की मां ने अपनी बड़ी बेटी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने मामलें की जांच शुरू की और छोटी बहन को एक एनजीओ के पास भेजा. जहां पर काउंसलिंग के दौरान लड़की ने अपनी आपबीती सुनाई और बताया कि उसे पहले दिन 5 लोगों के पास बड़ी बह�.latestly.com/photos/disha-patani-leaves-fans-impressed-with-her-hot-chic-style-dress-see-latest-photos-1439360.html" title="Disha Patani ने पहनी इतनी बोल्ड ड्रेस की लाइव इवेंट में फटी रह गई फैंस की आंखें, देखें लेटेस्ट Hot Photos">Disha Patani ने पहनी इतनी बोल्ड ड्रेस की लाइव इवेंट में फटी रह गई फैंस की आंखें, देखें लेटेस्ट Hot Photos