Madhya Pradesh: चलती कार में आग लगने से महिला की मौत, पति झुलसा

मध्यप्रदेश के देवास जिले में रविवार दोपहर चलती कार में आग लगने से उसमें सवार 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति बुरी तरह से झुलस गया।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

देवास/इंदौर (मप्र), नौ अक्टूबर मध्यप्रदेश के देवास जिले में रविवार दोपहर चलती कार में आग लगने से उसमें सवार 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति बुरी तरह से झुलस गया.

देवास जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला ने बताया कि इस घटना में राधा बाई की मौके पर ही जलकर मौत हो गई. यह भी पढ़ें: दिल्ली में इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत, 9 को बचाया गया

उन्होंने कहा कि इस घटना में उसका पति सुनील सिंह चौहान (40) बुरी तरह से झुलस गया, जिसे नाजुक हालत में बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि इंदौर के रहने वाले दंपति अपनी टाटा नैनो कार से देवास जिले के महुदी गांव में अपने रिश्तेदार से मिलने के बाद घर लौट रहे थे, तभी कुछ दूरी तय करने के बाद जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर भोरासा पुलिस थाने इलाके में दोपहर करीब तीन बजे उनके वाहन में अचानक आग लग गई.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुनील जलती हुई कार से कूदने में कामयाब रहा, लेकिन राधा कार से बाहर नहीं निकल सकी.

उन्होंने बताया कि जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक राधा की जलकर मौत हो चुकी थी।

देवास जिला अस्पताल के चिकित्सक नीरज आर्य ने बताया कि सुनील पीठ एवं सामने से 70 फीसदी तक जल गया है। उसकी हालत नाजुक है और उसे इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चावला ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि कार में आग किस वजह से लगी, इसकी जांच की जाएगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\