मध्य प्रदेश: 2 आधिकारियों के बीच की हुई चैट सोशल मीडिया पर वायरल, कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में हराने और प्रमोशन पाने को लेकर हो वॉट्सऐप पर हो रही थी बात

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के दो अधिकारियों के बीच हुई वॉट्सऐप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस कथित वॉट्सऐप चैट ने प्रसासनिक हलकों में हलचल मचा दी है. दरअसल, यह चैट विधानसभा चुनाव के दौरान हुई थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Trak)

शहडोल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले के दो अधिकारियों के बीच हुई वॉट्सऐप चैट (WhatsApp Chat) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रही है. इस कथित वॉट्सऐप चैट ने प्रसासनिक हलकों में हलचल मचा दी है. दरअसल, यह चैट विधानसभा  चुनाव (Assembly Election) के दौरान हुई थी. इसमें कथित तौर पर कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में हराने और इनाम के तौर पर प्रमोशन पाने की बात कही गई है. चैट वायरल होने पर डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि वाट्सएप चैट शहडोल की जिलाधिकारी अनुभा श्रीवास्तव और उप जिलाधिकारी पूजा तिवारी के बीच की है. इसके स्क्रीनशॉट वायरल होने पर पूजा ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

वायरल वॉट्सऐप चैट (Photo credits: IANS)

पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह भी पढ़ें: WhatsApp का ये नया फीचर आपकी जिंदगी को बना देगा और आसान

सोशल मीडिया पर जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, उसमें कथित तौर पर कलेक्टर अनुभा एक संदेश के जरिए डिप्टी कलेक्टर पूजा से कांग्रेस को हराने और बीजेपी के उम्मीदवार को जिताने की बात कह रही हैं और इनाम के तौर पर अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व (एसडीएम) बनाने का प्रलोभन भी दे रही हैं.

Share Now

\