भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) जिले में बड़ा हादसा हो गया है. यहां लाल पठार गांव में पानी भरते समय कुएं में गिरे एक बच्चे को बचाने के लिए जमा हुई भीड़ के कारण कुआं ही धस गया, जिससे कई ग्रामीण कुएं में गिर गए. लगभग 19 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि चार लोगों के अब तक शव बरामद किए जा चुके है. कई लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है. 12 घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. स्थानीय प्रशासन के साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ भी राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है. वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की जांच के आदेश दे दिए है. मध्य प्रदेश : कुआं सफाई के दौरान मिट्टी धंसने से दो लोगों की मौत, एक को सुरक्षित बचाया गया
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात को गंजबासौदा थाना क्षेत्र के लाल पठार गांव में 13 साल का रवि नाम का किशोर कुएं में पानी भरते समय गिर गया. किशोर को बचाने के लिए गांव के लोग जमा हुए, भीड़ के चलते भार इतना बढ़ गया कि कुएं ही धंस गया और बड़ी संख्या में लोग मलबे में दब गए. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा. उसके बाद से राहत और बचाव कार्य चल रहा है. अब तक चार लोगों के शव बरामद किए जा चुके है, वहीं 19 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, " गंजबासौदा में धंसने से कुएं में अनेक लोगों के गिरने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. राहत व बचाव कार्य में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगी हुई है. प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग से मैंने कहा कि तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य पर सीधी नजर रखें."
MP: Operation continues at Ganjbasoda, Vidisha. Minister Vishvas Sarang says, "19 people rescued. 3 bodies recovered. NDRF & SDRF are also here. Land here is prone to subsidence, it's happening again & again. It'll be difficult to say the exact toll until the operation concludes" pic.twitter.com/0SdjDr9jJA
— ANI (@ANI) July 16, 2021
बताया जा रहा है कि हादसे की जब सूचना मिली तब मुख्यमंत्री विदिशा में ही थे. उन्होने बताया है कि इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए है और पीड़ितों की हर संभव मदद के निर्देश दिए गए है. पूरी ताकत से प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा है. मैंने इसी स्थान को कंट्रोल रूम बना दिया है. लगातार मैं सीधे राहत एवं बचाव कार्य के संपर्क में हूं. बेहतर से बेहतर प्रयास करके हम रेस्क्यू ऑपरेशन चलायेंगे और लोगों को बचाने का भरसक प्रयास करेंगे.
#UPDATE | Madhya Pradesh: One more body recovered from the site in Ganjbasoda area of Vidisha, taking the death toll to 4 so far.
As per state minister Vishvas Sarang, 19 people have been rescued till now from the spot where they fell into a well last night.
— ANI (@ANI) July 16, 2021
राहत और बचाव कार्य पूरी रात चला, मगर अंधेरा होने के कारण कई तरह की दिक्कतें भी आई. शुक्रवार को सुबह होते ही राहत और बचाव कार्य में तेजी आ गई है. प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग मौके पर है. सूत्रों का कहना है कि गांव के कई लोग अब भी लापता है, इसलिए इस बात की आशंका बनी हुई है कि अभी भी कई लोग कुएं के मलबे में दबे हो सकते है.