MP Shocking Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक शख्स जिसका नाम आनंद ठाकुर है. उसे लोगों ने जब पैसे देने से मना कर दिया तो वह रहवासियों को डराने के लिए पहले एक मंदिर पहुंचा. जहां पर उसने मंदिर के बाहर खड़े होकर पहले पूजा की. इसके बाद मंदिर से कुछ दूर एक घर पर बम फेंकने के बाद फायरिंग करने के बाद वहां से फरार हो गया. घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. वीडियो में भी देखा जा रहा है कि वह में बम फेकने के बाद फायरिंग कर रहा है.
घटना जबलपुर के घमापुर इलाके में भारत कृषि समाज स्कूल के पास की है. मंगलवार को यहां आनंद ठाकुर नाम का शख्स जो गुंडा किस्म का शख्स हैं. उसने लोगों में डर फ़ैलाने के लिए एक घर में पहले बम फेंका, लेकिन पहला वह बम नहीं फटा. जिसके तुरंत बाद वह दूसरा बम फेंका. दूसरा बम विस्फोट हुआ और आस-पास धूंआ की धूंआ हो गया. यह भी पढ़े: Firing Over Dog Dispute: मध्य प्रदेश के इंदौर में कुत्ते को लेकर हुए विवाद में चलीं गोलियां, 2 लोगों की मौत, 6 जख्मी-Video
देखें वीडियो:
Video: Madhya Pradesh Man Prays At Temple, Then Throws Bombs At House https://t.co/qmPDNlJmbH pic.twitter.com/RBKb4dsJCM
— NDTV (@ndtv) May 8, 2024
आरोपी के खिलाफ निवासियों ने जबलपुर के घमापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है. जिस शिकायत के बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है. पुलिस के अनुसार आरोपी इलाके में लोगों से पैसे वसूलने और डराने धमकाने के लिए जाता है.