LPG Cylinder Blast In MP: मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में LPG से भरा ट्रक पलटा, आग लगने के बाद 300 सिलेंडरों में ब्लास्ट, धमाके से दहला पूरा इलाका
प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार आग लगने के बाद धमाका इतना तेज हो रहा था कि जैसे बम फटने के आवाज आ रही हैं. धमाके के साथ ही अलग लगने की वजह से चारों तरफ उजाला नजर आ रहा था. धमाके की वजह से आस पास के लोग डर गए की यह क्या हो रहा है.
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के होशंगाबाद (Hoshangabad) में बीती रात एक बड़ा हादसा हुआ. स्टेट हाइवे (State Highway) पर तवा पुल के पास गैस सिलिंडर (Gas Cylinder) से भारा एक ट्रक रात के करीब 2.30 बजे अचानक से पलट गया. जिसके बाद ट्रक में आग लग गई. आग की पलटे गैस सिलेंडर तक पहुंचने के बाद गैस सिलेंडर में एक के बाद धमाका होने लगा. जिसके बाद आस- पास के लोग धमाके की आवाज सुनकर घबरा गए. रात में ही इसको सूचना दमकल विभाग को मिलने के बाद घटना स्थल पहुंच किसी तरह से आग पर काबू पाया गया.
प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार आग लगने के बाद धमाका इतना तेज हो रहा था कि जैसे बम फटने की आवाज आ रही हैं. धमाके के साथ ही अलग लगने की वजह से चारों तरफ उजाला नजर आ रहा था. धमाका इतना तेजी के साथ हो रहा था कि आस पास के लोग डर गए की यह क्या हो रहा है क्योंकि कुछ समय तक लगातर धमाके की आवाज आ रही थी. यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर : उरी गैस सिलिंडर हादसे के पांचवें पीड़ित की दिल्ली के एक अस्पताल में हुई मौत
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी रात में ही घटना स्थल पुलिस भी पहुंची. ऐहतियात के तौर पर स्टेट हाइवे को यातायात बंद कर दिया. पुलिस के अनुसार घटना के बाद ट्रक चालक और परिचालक दोनों फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही हैं.