कोरोना वायरस से निपटने के लिए मध्य प्रदेश के डॉक्टर ने बनाया अनोखा 'हेड हुड मास्क', देखें वीडियो
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इसके बावजूद राज्य में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने वालों की कमी नहीं है. यही कारण है कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए नायाब तरीके निकाले जा रहे है. जानलेवा वायरस को शरीर में प्रवेश करने से रोकने के लिए होशंगाबाद में एक निजी डॉक्टर ने खुद ही 'हेड हुड मास्क' बना डाला.
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इसके बावजूद राज्य में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने वालों की कमी नहीं है. यही कारण है कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए नायाब तरीके निकाले जा रहे है. जानलेवा वायरस को शरीर में प्रवेश करने से रोकने के लिए होशंगाबाद (Hoshangabad) में एक निजी डॉक्टर ने खुद ही 'हेड हुड मास्क' (Head Hood Mask) बना डाला. यह मास्क कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
मिली जानकारी के मुताबिक देशभर में दर्जनों डॉक्टर कोरोना वायरस मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हो गए है. इसी को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के डॉक्टर श्रवण मालवी ने संक्रामक बीमारी की चपेट में आने से बचाने वाला 'हेड हुड मास्क' तैयार किया है. डॉक्टर ने दावा किया है कि फ्रेश एयर प्रेशर मास्क (Fresh Air Pressure Mask) यानि हेड हुड मास्क पहनकर कोरोना वायरस से 100 प्रतिशत सुरक्षा मिलती है. कोरोना संकट: मध्य प्रदेश में अगर स्थिति नियंत्रण में नहीं रही तो लॉकडाउन बढ़ाना पड़ेगा-सीएम शिवराज सिंह चौहान
साथ ही पॉलिथिन से बना यह जीवनरक्षक मास्क ज्यादा मंहगा भी नहीं है. इसे बनाने वाले डॉक्टर ने कहा कि 'हेड हुड मास्क' मात्र 150 रुपये में तैयार किया गया है. इसे पहनने वाले को सांस लेने में दिक्कत ना हो, इसलिए मेडिकल एयर पंप लगाया गया है. साथ ही इसे साबुन से धोकर और धूप में सुखाने के बाद कई बार उपयोग किया जा सकता है. डॉक्टर श्रवण मालवी ने अपना यह नायाब आइडिया यूट्यूब पर भी डाला है.
इससे पहले भोपाल के एक डॉक्टर ने अपनी कार को ही घर में बदल दिया. राजधानी के जेपी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर सचिन नायक ने अपने परिवार के अन्य सदस्य को संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए ऐसा किया. उनके इस समर्पण और त्याग की चर्चा हर तरफ है. सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी डॉक्टर नायक की तारीफ की है.