
मध्य प्रदेश: धार (Dhar) जिले के बड़ली पाड़ा (Badli Pada) गांव में एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत मोबाइल चार्जिंग के दौरान बैटरी के फटने की वजह से अस्पताल ले जाते वक्त हो गई. बच्चे का नाम लखन बताया जा रहा है. बता दें कि बच्चे ने बैटरी को मोबाइल से निकाल कर उसे केकड़ा चार्जर द्वारा चार्जिंग में लगाया था, उसी दौरान बैटरी के फटने से वह बुरी तरीके से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
बच्चे के बुरी तरीके से घायल होिम अवतार, Hot Photos हुई Viral">Malaika Arora ने स्पोर्ट्स ब्रा में दिखाया बेहद सेक्सी और स्लिम अवतार, Hot Photos हुई Viral