Coronavirus: मध्‍य प्रदेश में मस्‍जिद में नमाज के लिए एकत्रित हुए 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

चौरई स्टेशन इनचार्ज का कहना है कि उन्हें मस्जिद में नमाज अदा करते हुए पाया गया, जो धारा -144 का उल्लंघन है.

एमपी में 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज (Photo Credit-ANI)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा के चौरई में एक मस्जिद के अंदर नमाज अदा करते पाए गए 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. चौरई स्टेशन इनचार्ज का कहना है कि उन्हें मस्जिद में नमाज अदा करते हुए पाया गया, जो धारा -144 का उल्लंघन है. महामारी अधिनियम और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. राज्य के मुख्य स्वास्थ्य सचिव ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में अभी तक COVID-19 के 400 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, इनमें 33 मरीजों की मौत हो चुकी है.

प्रदेश में कोरोना के लगातार सामने आ रहे मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 15 जिलों के 46 इलाकों को COVID-19 हॉटस्पॉट घोषित किया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इन्हें सील करने का निर्देश दिया है. यह भी पढ़ें- कोरोना संकट: मध्य प्रदेश में अगर स्थिति नियंत्रण में नहीं रही तो लॉकडाउन बढ़ाना पड़ेगा-सीएम शिवराज सिंह चौहान. 

40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज-

कोरोना के सबसे ज्यादा मामले इंदौर में आए हैं, जहां 221 पॉजिटिव केस आए हैं. राजधानी भोपाल में 98 मामले सामने आए हैं. सरकार की ओर से गुरुवार को आधिकारिक तौर पर बताया गया कि प्रदेश के तीन प्रमुख शहर इंदौर, भोपाल और उज्जैन को पूरी तरह सील कर दिया गया है. यहां लोगों की आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दी गई है.

इसके अलावा 15 जिलों में कुल 46 कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं, इन जिलों में कुल 75 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिन्हें सील करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं. मध्य प्रदेश सरकार ने घर से बाहर जाने वालों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है

Share Now

\