मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में हर रविवार लागू होगा सख्त लॉकडाउन, सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को होगी छूट
देश में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 महामारी के रिकॉर्ड मामले दर्ज हो रहे है. इस बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) ने घातक वायरस के संक्रमण चैन को तोड़ने के लिए हर रविवार को राज्य को पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला लिया है.
नई दिल्ली: देश में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 (COVID-19) महामारी के रिकॉर्ड मामले दर्ज हो रहे है. इस बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) ने घातक वायरस के संक्रमण चैन को तोड़ने के लिए हर रविवार को राज्य को पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) करने का फैसला लिया है. इस दौरान केवल बेहद आवश्यक सेवाओं को और उससे संबंधित लोगों को लॉकडाउन से छूट दी जाएगी. साथ ही साथ मेडिकल इमरजेंसी के लिए भी आवागमन की इजाजत होगी. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल
मध्य प्रदेश में हर रविवार को लॉकडाउन के दौरान सभी बाजार, कार्यालय और प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहेंगे. हालांकि, यह आदेश दुग्ध, मेडिकल स्टोर, अस्पताल और अन्य आपातकालीन सेवाओं पर लागू नहीं होगा. राज्य सरकार ने यह फैसला मुख्य रूप से लोगों के अनावश्यक तौर पर होने वाले भीड़ को रोकने के लिए लिया है. आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वैलों पर धारा-188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
राज्य के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने एक ट्वीट में कहा कि राज्य सरकार 'किल कोरोना' अभियान (Kill Corona Campaign) द्वारा कोरोना संक्रमण को नियंत्रित कर रही हैं, लेकिन कोरोना के बढ़ते रोगियों को देखते हुए हर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन करना आवश्यकता है. भारत में कोरोना संक्रमण का टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में सर्वाधिक 28 हजार 637 मामले दर्ज, 551 पीड़ितों की हुई मौत
वहीं, तमिलनाडु भी आज रविवार होने के कारण पूरी तरह से बंद है. राज्य सरकार का रविवार को लॉकडाउन करने का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर भीड़भाड़ को रोकना है. इस महीने में यह लगातार दूसरा लॉकडाउन वाला रविवार है. राज्य सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जुलाई में सभी रविवारों को सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा. क्योंकि यह देखा गया है कि रविवार को ढील होने पर लोग बाहर भीड़ लगाते है. जिससे कोविड-19 के नए क्लस्टर बनने का खतरा है. हालांकि, सप्ताह के अन्य दिनों के दौरान मदुरै (Madurai) को छोड़कर राज्य में अनलॉक-2 लागू है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मध्य प्रदेश में 17 हजार 201 मामलों की पुष्टी हुई है, इसमें से 644 संक्रमितों की मौत हुई है और 12 हजार 679 मरीज ठीक हो चुके है. जबकि तमिलनाडु में अब तक 1 लाख 34 हजार 226 कोविड-19 केस की पुष्टी हुई है. इसमें से 1 हजार 898 की मौत हो चुकी है और 46 हजार 413 का इलाज चल रहा है.