MP Shocker: बेटे को जल्दी जगाना 65 वर्षीय बुजुर्ग पिता को पड़ा महंगा, चाकू मारकर की हत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Madhya Pradesh Shocker: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक अजीबों- गरीब मामला सामने आया है. यहां एक 65 वर्षीय बुजुर्ग पिता को अपने बेटे को सुबह जल्दी जगाना महंगा पड़ा है. जल्दी जगाने से नाराज होकर कलयुगी बेटे ने पिता को चाकू से एक के बाद एक कई हमले कर हत्या कर दिया. जिसके चलते बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद इसकी सूचना पुलिस को लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को गिरफ्तार किया है. यह भी पढ़े: श्रीनगर में पिता की हत्या, डल झील में शव फेंकने के आरोप में दो बेटे गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार मामला शिवपुरी जिले के कोतवाली थाना इलाके की न्यू शिव कॉलोनी (New Shiv Colony) का है. बताया जा रहा है कि रामेश्वर दयाल शर्मा (Rameshwar Dayal Sharma) अपने बेटे उपेंद्र जो एक एजेंसी में सेल्समैन का काम करता है. वह अक्सर लेट सोकर उठता था. जिसको लेकर उसके पिता हर दिन सुबह उसे टोकते थे. जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर बहस होती थी. रोज की तरह शुक्रवार को भी उपेंद्र देर होने के बाद भी सो रहा था. रामेश्वर उसे जगाने की कोशिश की. जिस पर वह गुस्से में आकर घर में पड़े चाकू से पिता पर एक साथ कई बार कर दिए, जिससे मौके पर ही रामेश्वर शर्मा की मौत हो गई.

रामेश्वर दयाल शर्मा के हत्या के बाद यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फ़ैल गई. जिसकी सूचना पुलिस को भी मिलने के तुरन्त बाद घटना स्थल पहुंची. पुलिस शव बरामद करने के बाद बेटे को गिरफ्तार किया है.

हत्या के पीछे बताई यह वजह:

अपने बचाव में बेटे ने पुलिस को बताया कि वह सेल्समैन का काम करता है, जिसके चलते दिनभर भागदौड़ करने की वजह से वह थक जाता था, ऐसे में रोज-रोज पिता का उसे नींद से जगा देते थे. जिससे उसकी नींद पूरी नहीं होती थी. जिसके चलते उसे दिन में काम के दौरान परेशान होना पड़ता था. शुक्रवार की सुबह जब उन्होंने नींद से जगाया तो उसे गुस्सा आ गया और उसने बिना सोचे समझे पिता की हत्या कर दी.