MP Shocker: ग्वालियर में 11 साल की मासूम को बुजुर्ग ने चॉकलेट की लालच देकर किया दुष्कर्म, हुआ गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: LatestLY)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर से 11 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म (Rape) का मामला सामने आया है. एक 65 साल के बुजुर्ग ने मासूम बच्ची जब दुकान से मोमोज लेकर घर वापस आ रही थी. उस समय रास्ते में पतंग बेचने वाले एक 65 साल के बुजुर्ग ने बच्ची (Girl) को चाकलेट देने का लाचल देकर पास के एक गोदाम में ले जाकर दुष्कर्म किया. बच्ची कुछ समय बाद जब घर वापस नहीं आई तो परिवार के लोगों ने उसे आस-पास ढूढा लेकिन कही पर भी पता नहीं चला. लेकिन कुछ समय बाद मासूम रोते हुए घर पहुंची और सारी बातें अपने माता-पिता से बताई.

मासूम की सारी बातें सुनने के बाद परिवार वाले देर ना करते हुए मध्य प्रदेश के माधौगंज पुलिस स्टेशन (Madhoganj Police Station) पहुंचे. जहां पर पीड़ित परिवार ने पुलिस से बताया कि उनकी बेटी 6 वीं की छात्रा है. वह मां से 20 रुपए लेकर पास ही मोमोज लेने के लिए गई हुई थी. वह कुछ ही दूरी पर पहुंची थी कि पतंग की दुकान चलाने वाला एक बुजुर्ग जिसका नाम चतुर्भुज राठौर है. वह रास्ते में बच्ची से मिला. चतुर्भुज ने बच्ची को अपने पास बुलाया और चॉकलेट का लालच दिया. बच्ची चाकलेट का लालच में उसके पास चली गई और वह उसे अपने साथ एक गोदाम में ले गया. जहां उसके साथ उसने दुष्कर्म किया. यह भी पढ़े: MP Shocker: जबलपुर में 62 वर्षीय महिला के साथ 75 वर्षीय व्यक्ति ने किया रेप, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

परिवार वालों के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पोस्को और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस वारदात के बाद पूरे इलाके में आरोपी के प्रति लोगों में रोष है. हर कोई चाहता है कि आरोपी  चतुर्भुज राठौर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.