Lucknow Road Accident: स्कूल वैन सड़क हादसे का शिकार, कई छात्र घायल, दो की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शुक्रवार को एक स्कूल वैन सड़क हादसे का शिकार हो गई. दुर्घटना में कई बच्चों के घायल होने की खबर है. सभी को इलाज के लिए मेदांता और लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Road Accident (img: File photo)

लखनऊ, 9 अगस्त : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शुक्रवार को एक स्कूल वैन सड़क हादसे का शिकार हो गई. दुर्घटना में कई बच्चों के घायल होने की खबर है. सभी को इलाज के लिए मेदांता और लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा शहीद पथ इलाके में थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के प्लासियो मॉल के करीब हुआ है. बच्चों को ले जा रही स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. कई बच्चों को चोट आई है.

घायल छात्रों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से चोटिल छात्रा आराध्या यादव और माही मौर्या मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. दोनों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. आराध्या को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. हादसे में छात्रा नंदनी (9) को सिर में चोट आई है. उसे लोहिया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है. अर्थ कनौजिया (16), सार्थक शुक्ला (15) और आशुतोष गुप्ता (15) को भी सिर, पैर और कंधे पर चोट आई है. उन्हें भी लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें : दो बच्चों वाले परिवारों को ही मिले कल्याणकारी योजनाओं का लाभ: भाजपा सदस्य ने उठाई रास में मांग

घटनास्थल पर राहगीरों की भारी भीड़ जुट गई थी. लोगों ने स्कूली वैन में फंसे छात्रों को निकालना शुरू किया. हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को हॉस्पिटल पहुंचाया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Share Now

\