Lt Gen Pratik Sharma: लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा होंगे उत्तरी कमान के नए कमांडर-इन-चीफ, 1 मई को संभालेंगे पदभार

म्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सेना के उप प्रमुख (रणनीति) लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा को उधमपुर स्थित सेना की उत्तरी कमान का नया कमांडर-इन-चीफ नियुक्त की मंजूरी सेना की तरफ से मिली हैं.

(Photo Credits Twitter)

Lt Gen Pratik Sharma: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सेना के उप प्रमुख (रणनीति) लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा को उधमपुर स्थित सेना की उत्तरी कमान का नया कमांडर-इन-चीफ नियुक्त की मंजूरी सेना की तरफ से मिली हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा 1 मई को  संभालेंगे  पदभार

सरकार की ओर से नियुक्ति की जिम्मेदारी मिलने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा 1 मई को उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी (जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ) का कार्यभार संभालेंगे. वह लेफ्टिनेंट जनरल एमवीएस कुमार का स्थान लेंगे, जो 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. यह भी पढ़े:  Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के नाम पर पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग नहीं उठाऊंगा; CM उमर अब्दुल्ला

 लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा को भी सेना में मिली बड़ी जिम्मेदारी

वहीं, लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा को भी एक अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. वह 1 जून को अंडमान और निकोबार कमान के नए कमांडर-इन-चीफ (सी-इन-सी) के रूप में पदभार संभालेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल राणा को उनकी वर्तमान नियुक्ति. रक्षा खुफिया एजेंसी (डीआईए) के महानिदेशक – में 1 मई से आर्मी कमांडर के रूप में पदोन्नत किया जा रहा है.

Share Now

\