1 जून से लागू हुए 5 बड़े बदलाव: LPG सिलेंडर सस्ता, हवाई सफर हुआ किफायती, क्रेडिट कार्ड नियमों से लेकर PF निकासी तक बदल गई व्यवस्था

1 जून 2025 से देश में एलपीजी सिलेंडर और एटीएफ के दाम घटाए गए हैं, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी. म्यूचुअल फंड, ईपीएफओ और क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई अहम नियमों में बदलाव किए गए हैं. इन बदलावों का सीधा असर आपके बजट, निवेश और दैनिक जीवन पर पड़ेगा.

जून 2025 की शुरुआत आम लोगों के लिए कई राहत भरी खबरों के साथ हुई है. जहां एक ओर एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे हैं, वहीं हवाई यात्रा करने वालों के लिए भी बड़ी राहत आई है. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड, म्यूचुअल फंड और PF निकासी जैसे नियमों में बदलाव से करोड़ों लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर असर पड़ेगा. आइए जानते हैं 1 जून 2025 से लागू हुए देश के 5 बड़े बदलाव और इनके असर...


1. LPG सिलेंडर के दाम घटे, रसोई बजट को राहत

1 जून से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में ₹24 की कटौती की गई है. अब दिल्ली में इसकी कीमत 1723.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1747.50 रुपये थी. मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी इसके दाम घटे हैं. हालांकि, 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह कटौती होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट जैसे व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत है.


2. हवाई सफर होगा सस्ता, ATF के दामों में कटौती

हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी कटौती की गई है. दिल्ली में ATF की कीमत 83,072.55 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है, जो पहले 85,486.80 रुपये थी. मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी कीमतें घटी हैं. इस कमी से एयरलाइन कंपनियां किराया कम कर सकती हैं, जिससे यात्रियों को सस्ता हवाई सफर मिल सकता है.


3. Mutual Fund निवेशकों के लिए नया Cut-Off Time

SEBI के नए नियम के तहत अब से ओवरनाइट म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश का कट-ऑफ टाइम बदला गया है.

इसके बाद किए गए निवेश अगले कार्यदिवस में मान्य होंगे. इससे निवेशकों को समय सीमा का ध्यान रखना होगा.


4. EPFO 3.0 लॉन्च: PF निकासी अब ATM और UPI से

सरकार जल्द EPFO 3.0 वर्जन लॉन्च कर रही है. इसके तहत यूजर्स को अपने PF क्लेम की प्रक्रिया आसान मिलेगी. साथ ही अब ATM और UPI के माध्यम से भी पीएफ निकासी संभव होगी. देश के 9 करोड़ से अधिक पीएफ खाताधारकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.


5. क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए बदल गए नियम

Kotak Mahindra Bank के क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए 1 जून से नए नियम लागू हुए हैं:


जून में लागू हुए अन्य बदलाव


1 जून 2025 से लागू हुए ये बदलाव सीधे आम आदमी की जेब से लेकर निवेश और यात्रा की आदतों तक पर असर डालते हैं. LPG और ATF की कीमतों में कटौती से जहां घरेलू और व्यावसायिक बजट में राहत मिलेगी, वहीं EPFO और क्रेडिट कार्ड से जुड़े बदलाव डिजिटलीकरण की दिशा में एक और कदम हैं.

Share Now

\