'लव जिहाद' को लेकर चर्चा में रही हादिया बनी डॉक्टर, पति ने लिखा खूबसूरत पोस्ट
हादिया (24) जो पहले अखिला अशोकन थी, उसने इस्लाम कबूल कर शफीन जहां से शादी कर ली थी. हादिया के पिता ने आरोप लगाया था कि आतंकवादी संगठनों से संबंधित समूहों ने जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराया. सुप्रीम कोर्ट ने 8 मार्च में केरल हाई कोर्ट के नौ महीने पुराने आदेश को रद्द करते हुए हादिया की मुस्लिम व्यक्ति से शादी बहाल कर दी थी
केरल (Kerala) में अपने परिवार की इच्छा के विरुद्ध जाकर एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी करके इस्लाम स्वीकारने वाली हादिया (Dr.Hadiya Asokan) अब वह होम्योपथिक डॉक्टर बन गई हैं. उन्होंने अपना होम्योपथिक मेडिसिन कोर्स पूरा कर लिया है. इस मौके पर उनके पति ने शफीन जहां (Shafin Jahan) ने अपनी पत्नी हादिया की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है कि 'अनगिनत दुवाओं से तुमने अपनी ये मंजिल पा लिया. अलगाव और कैद के निरंतर संघर्ष का परिणाम है. उन्होंने लिखा कि यह एक शानदार उपलब्धी है. तुम्हे डॉक्टर कह के पुकारने पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है.
हादिया (24) जो पहले अखिला अशोकन थी, उसने इस्लाम कबूल कर शफीन जहां से शादी कर ली थी. हादिया के पिता ने आरोप लगाया था कि आतंकवादी संगठनों से संबंधित समूहों ने जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराया. सुप्रीम कोर्ट ने 8 मार्च में केरल हाई कोर्ट के नौ महीने पुराने आदेश को रद्द करते हुए हादिया की मुस्लिम व्यक्ति से शादी बहाल कर दी थी. अपनी शिकायत में अशोकन ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी लव जिहाद का शिकार हुई है.
यह भी पढ़ें:- OIC की बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बोलीं- आतंकवाद जिंदगियां बर्बाद कर रहा है
जिसके बाद हादिया और शाफिन जहां के विवादास्पद विवाह को बहाल कर दिया। इससे पहले केरल हाई कोर्ट ने दंपति के विवाह को आमन्य करार दिया था. हादिया पूर्व में एक हिंदू थी. सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ की पीठ ने फैसला रद्द करते हुए कहा था, "हादिया उर्फ अखीला अशोकन को कानून के तहत अपनी आगे की जिंदगी जीने की आजादी है.