एक्शन में चुनाव आयोग: आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल चन्द्र को हटाया, कोलकाता पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा सहित कई टॉप अधिकारियों का किया तबादला
लोकसभा चुनाव में अब महज चंद दिन रह गए है. इससे पहले चुनाव आयोग ने कमर कस ली है और सभी राजनीतिक दलों और नेताओं से प्रचार अभियान के दौरान खास सतर्कता बरतने के लिए कहा है.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में अब महज चंद दिन रह गए है. इससे पहले चुनाव आयोग ने कमर कस ली है और सभी राजनीतिक दलों और नेताओं से प्रचार अभियान के दौरान खास सतर्कता बरतने के लिए कहा है. साथ ही आज कई बड़े प्रशासनिक फेरबदल भी किए है. आयोग ने आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल चन्द्र पुनेठा को तत्काल उनके पद से हटा दिया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में कई टॉप अधिकारियों का तबादला कर दिया है.
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले कोलकाता पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा को हटाकर उनकी जगह राजेश कुमार को कोलकाता का नया पुलिस कमिश्नर बनाया है. साथ ही ममता के एक और करीबी बिधाननगर के पुलिस कमिश्नर ज्ञानवंत सिंह का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह नटराजन रमेश बाबू को नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. दोनों ही अधिकारियों पर फरवरी में हुए मुख्यमंत्री के केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेने का आरोप लगा था.
चुनाव आयोग ने साथ ही बीरभूम और डायमंड हार्बर के एसपी का ट्रांसफर किया गया है. अवन्नू रविंद्रनाथ को बीरभूम और श्रीहरि पांडेय को डायमंड हार्बर भेजा गया है.
वहीं चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल चंद्र पुनेठा को शुक्रवार को इस पद से हटा दिया और उनकी जगह 1983 बैच के वरिष्ठतम आईएएस अधिकारी एल वी सुब्रहमण्यम को नियुक्त किया. राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को यह दूसरा बड़ा झटका है क्योंकि चुनाव आयोग ने उनके चहेते दो शीर्ष नौकरशाहों को चुनाव के समय में उनके पदों से हटा दिया है.
साथ ही, चुनाव आयोग ने पुनेठा को चुनाव से नहीं जुड़े पद पर नियुक्त करने का निर्देश दिया. वह मई के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
पुनेठा ने 27 मार्च को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर कर चुनाव आयोग के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसके तहत खुफिया विभाग के महानिदेशक एबी वेंकेटेश्वर राव का तबादला करने का आदेश दिया गया था. वहीं, उच्च न्यायालय ने बीते शुक्रवार उनकी याचिका खारिज कर दी थी.
गौरतलब हो कि देश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे. और मतगणना 23 मई को होगी.