Lok Sabha Election 2024: बिहार में दूसरे चरण में 5 संसदीय क्षेत्र में मतदान शुरू, 50 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पांच संसदीय क्षेत्र किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया.

Representational Image | PTI

पटना, 26 अप्रैल : बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पांच संसदीय क्षेत्र किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. दूसरे चरण में 93.96 लाख से ज्यादा मतदाताओं के लिए 9322 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

राज्य निर्वाचन विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को राज्य के पांच संसदीय क्षेत्र में मतदान का कार्य शुरू हो गया. मतदान स्थल पर गर्मी को देखते हुए मतदाताओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इस चरण में कुल 50 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. सबसे ज्यादा 12-12 प्रत्याशी भागलपुर और किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में हैं, जबकि बांका में 10, कटिहार में नौ और पूर्णिया में सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. यह भी पढ़ें : इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी ने PM मोदी को G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिया न्योता

मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के लिए नेपाल से लगी सीमाओं को सील कर दिया गया है. सुरक्षा को लेकर घुड़सवार दस्ता और नदियों में नाव से भी निगरानी की व्यवस्था की गई है. बिहार में पहले चरण में चार लोकसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो चुका है.

Share Now

\