लोकसभा चुनाव | समाजवादी पार्टी (सपा) ने पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. सपा प्रचारकों की सूची में आजम खान भी शामिल हैं.
लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, आजम खान भी शामिल: Live Breaking News Headlines & Updates, March 28, 2024
बिहार में RJD और कांग्रेस आज सीट बंटवारे की घोषणा कर सकते हैं. RJD नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने कहा था कि बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन को लेकर सहमति बन गई है.
Live Breaking News Headlines & Updates, March 28, 2024: बिहार में RJD और कांग्रेस आज सीट बंटवारे की घोषणा कर सकते हैं. RJD नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने कहा था कि बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन को लेकर सहमति बन गई है.
तमिलनाडु में इरोड से सांसद और MDMK नेता ए. गणेशमूर्ति का निधन हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, गणेशमूर्ति को DKM ने टिकट देने से इनकार कर दिया था. इसके चलते वह मानसिक तनाव में थे. उन्होंने तीन दिन पहले कथित तौर पर कीटनाशक पी ली थी, जिसके बाद आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. गणेशमूर्ति 2019 के लोकसभा चुनाव में DKM के टिकट पर सांसद बने थे. उन्होंने अपने AIADMK प्रतिद्वंद्वी जी मणिमारन को बड़े अंतर से हराया था.
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की एक और सूची घोषित की थी. इस सूची में यूपी के 4 उम्मीदवारों को पार्टी ने टिकट दिया है. सबसे महत्वपूर्ण सीट महराजगंज के विधायक वीरेंद्र चौधरी को टिकट दिया है. इस सूची में भी रायबरेली और अमेठी को लेकर खुलासा नहीं हुआ है. लंबे समय से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि गांधी परिवार की इन पारंपरिक सीटों से कौन चुनाव लड़ेगा.
शिवसेना (उद्धव गुट) ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने 17 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इस सूची के सार्वजनिक होने के बाद से गठबंधन की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने 3 सीटों को लेकर नाराजगी जताई है. कांग्रेस शिवसेना (उद्धव गुट) से सांगली, मुंबई नॉर्थ वेस्ट और मुंबई साउथ सेंट्रल की तीन सीटों के उम्मीदवारों को बदलने की मांग कर रही है.