हरियाणा में सियासी उलटफेर के बाद अब प्रशासनिक फेरबदल, एक IPS-5 HPS अधिकारियों का हुआ तबादला: Live Breaking News Headlines & Updates, March 15, 2024

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केरल और कर्नाटक दौरा है. यहां पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान वह NDA उम्मीदवारों के लिए प्रचार भी करेंगे.

15 Mar, 16:10 (IST)

हरियाणा में सियासी उलटफेर के बाद अब यहां एक IPS और 5 HPS अधिकारियों का तबादला हुआ है. इस संबंध में आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है.

15 Mar, 15:59 (IST)

कैरेबियाई देश हैती में गृहयुद्ध के कारण हालात बिगड़ गए हैं. इसी बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया है. हैती में चल रहे घटनाक्रम की स्थिति पर नजर रखने और सहायता प्रदान करने के लिए विदेश मंत्रालय ने 24 घंटे का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है.

15 Mar, 14:09 (IST)

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. आज दोपहर 1.48 बजे रिक्टर स्केल पर 3.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया. इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई है. 

 

15 Mar, 13:44 (IST)

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (MVA) की सीट बंटवारे की बैठक आज शाम को होगी. वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर का कहना है कि उन्हें अभी तक MVA बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया है, इसलिए वह इसमें शामिल नहीं होंगे.

15 Mar, 12:51 (IST)

पंजाब कांग्रेस के विधायक डा. राज कुमार ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद डा. राजकुमार आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.

15 Mar, 12:42 (IST)

चुनाव आयोग कल लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. EC कल दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम चुनाव 2024 और कुछ राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करेगा.

15 Mar, 12:09 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने कन्याकुमारी में आयोजित एक सार्वजनिक सभा में हिस्सा लिया.

15 Mar, 11:53 (IST)

सीएए पर बयानों को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शरणार्थियों ने प्रोटेस्ट किया है. दिल्ली में अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान और अफगानिस्तान के शरणार्थियों ने बैरिकेड तोड़ दिए.

15 Mar, 10:15 (IST)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज महाराष्ट्र के पालघर से अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू की.

15 Mar, 09:53 (IST)

नए चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने पदभार संभाल लिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने भारतीय चुनाव आयोग में शामिल होने पर उनका स्वागत किया. बता दें,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले चयन पैनल ने कल दोनों को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया था.


Live Breaking News Headlines & Updates, March 15, 2024: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक दौरा है. यहां पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान वह NDA उम्मीदवारों के लिए प्रचार भी करेंगे.

सुप्रीम कोर्ट आज निर्वाचन आयोग की उस अर्जी पर सुनवाई करेगा. जिसमें चुनावी बॉण्ड मामले में उसके 11 मार्च के आदेश के एक हिस्से में संशोधन का अनुरोध किया गया है.

ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू आज चुनाव आयुक्त का पदभार संभालेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले चयन पैनल ने कल दोनों को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया.

तमिलनाडु में DMK नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन को लेकर दिए गए बयान पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी

Share Now

\