यूपी में गर्मी और लू के चलते स्कूलों का टाइम बदला: Live Breaking News Headlines & Updates, April 24, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल यानी कि आज छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनावी रैलियां करेंगे. इस दौरान वह भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में जनता का समर्थन मांगेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रोड शो भी करेंगे.

24 Apr, 22:26 (IST)

यूपी में गर्मी और लू के चलते कक्षा 1 से कक्षा 8 तक सभी स्कूलों की टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया गया है. अब सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्कूल संचालित होंगे.

24 Apr, 21:51 (IST)

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आज जन्म दिन हैं.  मुख्यमंत्री सावंत ने  गोवा के मापुसा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अपना जन्मदिन मनाया

24 Apr, 21:12 (IST)

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के बाद अब लोकसभा चुनाव के दुसरे चरण के लिए पुलिस प्रशासन ने कांकेर से मतदान टीम को नक्सल प्रभावित इलाकों में हेलिकॉप्टर से किया रवाना

24 Apr, 20:10 (IST)

आज आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव के रोड शो के दौरान उनपर पत्थरबाजी और नारेबाजी की गई. इस मामले में पुलिस ने पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की है.बता दे की पूर्णिया लोकसभा में पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है

24 Apr, 19:52 (IST)

केरल के तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्र से आज बीजेपी के उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर,कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर और एलडीएफ के लोकसभा उम्मीदवार पन्नियन रवींद्रन ने रोड शो किया.

24 Apr, 18:24 (IST)

पश्चिम बंगाल में बरहामपुर की लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अधीर रंजन चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने आज नामांकन दाखिल किया है. इसी जगह से तृणमूल कांग्रेस ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को बरहामपुर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है.

24 Apr, 17:16 (IST)

महाराष्ट्र के यवतमाल में केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी बेहोश हो गए. शुगर लेवल गिरने से उनकी तबीयत खराब हुई. भाषण के दौरान गडकरी को चक्कर आया मंच पर गिर गए. अब उनकी तबीतय स्थिर बताई जा रही है.

24 Apr, 16:18 (IST)

एमपी बोर्ड के 12वीं कक्षा में शाजापुर के जयंत यादव ने टॉप किया है. इस बार 12वी का रिजल्ट 64.49 फीसद रहा है.

24 Apr, 16:13 (IST)

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 10वीं कक्षा में टॉप किया है. उन्हें 500 में से 495 अंक मिले हैं.

24 Apr, 12:56 (IST)

कर्नाटक के हुबली में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एक कॉलेज परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. यह वही कॉलेज है जहां हुबली-धारवाड़ नगर निगम के कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा हिरेमथ की हत्या कर दी गई थी.

Read more


Live Breaking News Headlines & Updates, April 24, 2024: आपका स्वागत है हमारी हिंदी लाइव ब्लॉग में, जहां हम आप तक देश-दुनिया की ताजा खबरें पहुंचाएंगे. राजनीति से लेकर अपराध, मनोरंजन, वायरल और खेल जगत तक, हर क्षेत्र की महत्वपूर्ण खबरें यहीं मिलेंगी. तो पल पल की अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए...

पीएम मोदी आज एमपी-छत्तीसगढ़ में करेंगे चुनावी रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल यानी कि आज छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनावी रैलियां करेंगे. इस दौरान वह भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में जनता का समर्थन मांगेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रोड शो भी करेंगे. वह आज अपनी पहली रैली सुबह 10:45 बजे छत्तीसगढ़ के सरगुजा में करेंगे. इसके बाद दोपहर लगभग 2:45 बजे के मध्य प्रदेश के सागर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

अमित शाह आज केरल-महाराष्ट्र करेंगे रैली, वाराणसी में करेंगे चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ साथ ही वह आज केरल और महाराष्ट्र में चुनावी रैलियां भी करेंगे. अमित शाह शाम करीब 5:30 बजे के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.

आज बिहार के चुनावी दौरे पर रहेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जेपी नड्डा आज बिहार के चुनावी दौरे पर रहेंगे. यहां पर वह तीन चुनावी रैलियां कर जनता का समर्थन मांगेंगे. जेपी नड्डा दोपहर 12:30 बजे भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 2 बजे बिहार के ही खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर में और करीब 3:55 बजे मधुबनी के राजनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

राहुल गांधी आज महाराष्ट्र के अमरावती और सोलापुर में करेंगे प्रचार 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी अमरावती (एससी) और सोलापुर (एससी) लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 'इंडिया' ब्लॉक-महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए आज महाराष्ट्र में होंगे. अमरावती से शुरुआत करते हुए राहुल गांधी सुबह 11 बजे परतवाड़ा की नबील कॉलोनी में संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार बलवंत बी. वानखड़े के पक्ष में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम करीब 4 बजे सोलापुर के प्रदर्शनी मैदान में पार्टी उम्मीदवार प्रणीति सुशील कुमार शिंदे के समर्थन में एक रैली करेंगे.

Share Now

\