NIA ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट आरोपियों को कोर्ट में पेश किया: Live Breaking News Headlines & Updates, April 12, 2024

लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की 94 सीटों के लिए अधिसूचना आज जारी होगी. 19 अप्रैल तक नामांकन होगा और 20 अप्रैल को दाखिल परचों की जांच होगी. इसमें, असम की 14, यूपी की 10, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, गुजरात की सभी 26, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11 और एमपी की 8 सीटें शामिल हैं.

12 Apr, 16:15 (IST)

एनआईए ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के मुख्य आरोपियों अदबुल मथीन ताहा और मुसाविर हुसैन शाज़ेब को कोर्ट में पेश किया.

12 Apr, 14:27 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बाड़मेर में सार्वजनिक रैली को संबोधित करने पहुंचे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद हैं.

12 Apr, 13:49 (IST)

केरल के तिरुवनंतपुरम शहर के कई हिस्सों में आज झमाझम बारिश हुई.

12 Apr, 13:08 (IST)

राजस्थान के जयपुर में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों ने कांवटिया अस्पताल के गेट पर प्रसव मामले में 3 रेजिडेंट डॉक्टरों के निलंबन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

12 Apr, 12:04 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि J&K को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा. यहां जल्द ही विधानसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.

12 Apr, 10:26 (IST)

बीआरएस नेता के. कविता को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई के लिए सीबीआई द्वारा हिरासत में लेने के बाद दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट लाया गया. के. कविता को आपराधिक साजिश और खातों में हेराफेरी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की कुछ धाराओं के तहत सीबीआई ने हिरासत में लिया था.

12 Apr, 10:06 (IST)

महाराष्ट्र के बीजेपी नेता धैर्यशील मोहिते पाटिल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं.

12 Apr, 10:02 (IST)

लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने आज अपने उम्मीदवारों की चौथी ल‍िस्‍ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 9 लोकसभा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. BSP ने भीम राजभर को आजमगढ़ से और बालकृष्ण चौहान को घोसी से टिकट दिया है.


Live Breaking News Headlines & Updates, April 12, 2024: आपका स्वागत है हमारी हिंदी लाइव ब्लॉग में, जहां हम आप तक देश-दुनिया की ताजा खबरें पहुंचाएंगे. राजनीति से लेकर अपराध, मनोरंजन, वायरल और खेल जगत तक, हर क्षेत्र की महत्वपूर्ण खबरें यहीं मिलेंगी. तो पल पल की अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए...

तीसरे चरण की 94 सीटों के लिए आज जारी होगी अधिसूचना 

लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की 94 सीटों के लिए अधिसूचना आज जारी होगी. 19 अप्रैल तक नामांकन होगा और 20 अप्रैल को दाखिल परचों की जांच होगी. इसमें, असम की 14, यूपी की 10, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, गुजरात की सभी 26, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11 और एमपी की 8 सीटें शामिल हैं. एमपी में बैतूल के स्थगित चुनाव की अधिसूचना अलग से जारी होगी. इस चरण में मतदान 7 मई को होगा.

PM मोदी आज जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में रैली को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह करीब 11 बजे जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में जनता को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 2.15 बजे राजस्थान के बाड़मेर में एक जनसभा करेंगे. पीएम मोदी शाम करीब 4.45 बजे दौसा में रोड शो में शामिल होकर स्थानीय जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे.

गृह मंत्री अमित शाह आज तमिलनाडु, यूपी और महाराष्ट्र  में चुनावी रैली करेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शाम करीब 5.30 बजे तमिलनाडु के मदुरै में रोड शो करेंगे. इससे पहले वह यूपी के मुरादाबाद और संभल में चुनावी रैलियां करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम करीब 4.50 बजे महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

मतदाता जागरूकता के लिए EC की अनूठी पहल 

भारतीय चुनाव आयोग ने मतदाता जागरूकता के लिए एक अनूठी पहल की है. EC ने चेन्नई में स्कूबा गोताखोरों ने समुद्र में गोता लगाते हुए एक वीडियो सोशल साइट X पर शेयर किया है.

Share Now

\