
दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, और इसको लेकर दिल्ली सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. चुनाव के दौरान शराब की दुकानों और शराब परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों को बंद रखने का फैसला किया गया है. दिल्ली के आबकारी आयुक्त द्वारा हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें 3 से 5 फरवरी और 8 फरवरी को शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया है.
कब और क्यों बंद रहेंगी शराब की दुकानें?
दिल्ली में चुनाव को देखते हुए 3 से 5 फरवरी और 8 फरवरी को ड्राई डे घोषित किया गया है. इन तारीखों के दौरान शराब की दुकानों को बंद रखने का फैसला किया गया है. 3 फरवरी को शाम 6 बजे से 5 फरवरी को शाम 6 बजे तक और 8 फरवरी को मतगणना के दिन ड्राई डे रहेगा. यह आदेश दिल्ली के आबकारी आयुक्त द्वारा आबकारी नियम-2010 के तहत जारी किया गया है, ताकि चुनाव में कोई भी असर न हो और मतदान प्रक्रिया पर शराब का कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े.
चुनाव का शेड्यूल
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव एक ही चरण में होगा. वोटिंग 5 फरवरी 2025 को होगी और चुनाव परिणाम 8 फरवरी 2025 को घोषित किए जाएंगे. इस दौरान दिल्ली सरकार ने चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए इस प्रकार के कदम उठाए हैं.
इस कदम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मतदान प्रक्रिया में कोई भी बाहरी असर न हो और चुनाव निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके.